सारण: छपरा-पटना मुख्य सड़क (Chhapra-Patna Main Road) पर मौजमपुर गांव के पास बाइक की टक्कर से दवा दुकानदार (Drug Dealer) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल (Injured) को स्थानीय लोगों की ओर से दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरवां निवासी 50 वर्षीय वशिष्ठ राय के रूप में हुई है. वहीं, इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- नवादा: अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत
वहीं, इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने छपरा-पटना रोड को जाम कर दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोगों के द्वारा वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की गई. घटना की सूचना पाकर जिले के आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: ट्रक से कार की टक्कर में पत्नी की मौत, पति और ड्राइवर बनारस ट्रामा सेंटर रेफर
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वाहन की टक्कर से दवा दुकानदार की मौत हुई है. उस वाहन में शराब लादकर लाया जा रहा था. जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कैसे हो रही है. उन्होंने जल्द से जल्द वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की.