छपरा: डाकबंगला रोड स्थित राम जयपाल कॉलेज के पास एक एंबुलेंस पोल से टकराकर पलट गई. इस घटना में एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई.
एंबुलेंस चालक की मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी. उसने जब रफ्तार कम करने की कोशिश की तो एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. घटना में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं चालक का शव एम्बुलेंस में ही काफी देर तक फंसा रहा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
एम्बुलेंस में पाया गया शराब
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार एम्बुलेंस पापुलर नर्सिग होम पटना का है. इस एम्बुलेंस से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. वहीं चालक और अन्य व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी.