ETV Bharat / state

वफादारी हो तो ऐसी: मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा कुत्ता, फिर... - सारण में सांप और कुत्ते की लड़ाई

पालतू कुत्तों की वफादारी के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, ऐसा ही एक किस्सा सारण में देखने को मिला. जहां मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता सांप से भिड़ गया. कुत्ते और सांप के बीच जमकर संघर्ष हुआ. लेकिन अंत में सांप ने कुत्ते को डंस लिया. पढ़ें रिपोर्ट...

ेन
िन
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 10:54 AM IST

सारण (छपरा): लोग कहते हैं कुत्ता से बड़ा वफादार कोई नहीं होता है. एक बार फिर इस कहावत को सारण जिले में एक कुत्ते ने सच कर दिखाया है. जहां अपने मालिक की रक्षा के लिए कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटा. मालिक की जान बचाने में कुत्ता आखिरी सांस तक सांप से लड़ाई लड़ता रहा. वहीं अंत में सांप और कुत्ता दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'

मामला सारण जिले के सोनपुर के खरिका गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात के समय एक विषैला सांप चंद्रभूषण सिंह के मकान में घुस गया था. कुत्ते ने सांप को देख लिया था. जिसके बाद कुत्ता सांप से भिड़ गया. कुत्ते और सांप के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही. पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और उनके परिवार पर खतरा देखकर आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी.


ये भी पढ़ें: झाड़ू से टच होते ही बौखला गया जहरीला सांप, किशोरी को दौड़ाकर काटा, हो गई मौत

गांव के लोगों ने बताया कि चंद्रभूषण सिंह के कुत्ते ने जब सांप को देखा तो जोर-जोर से भौंकते हुए सांप पर टूट पड़ा. कुत्ता सांप को अपने स्वामी के घर में जाने से रोकने के लिए सांप से भिड़ गया. इस लड़ाई के दौरान सांप ने कुत्ते को डंस लिया. जिसके बाद पहले सांप की मौत हो गई. उसके कुछ देर बाद कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आम लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

'गिट्टी के ऊपर इस कुत्ते को सांप दिखा. जिसके बाद कुत्ता सांप की तरफ झपटा पड़ा. कुत्ते के झपटते ही सांप फन मारकर कुत्ते को डंसने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद कुत्ता सांप को पकड़कर कुएं की तरफ ले गया. जहां लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच लड़ाई चलती रही. अंत में सांप और कुत्ता दोनों ने ही दम तोड़ दिया.' -स्थानीय

सारण (छपरा): लोग कहते हैं कुत्ता से बड़ा वफादार कोई नहीं होता है. एक बार फिर इस कहावत को सारण जिले में एक कुत्ते ने सच कर दिखाया है. जहां अपने मालिक की रक्षा के लिए कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटा. मालिक की जान बचाने में कुत्ता आखिरी सांस तक सांप से लड़ाई लड़ता रहा. वहीं अंत में सांप और कुत्ता दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'

मामला सारण जिले के सोनपुर के खरिका गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात के समय एक विषैला सांप चंद्रभूषण सिंह के मकान में घुस गया था. कुत्ते ने सांप को देख लिया था. जिसके बाद कुत्ता सांप से भिड़ गया. कुत्ते और सांप के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही. पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और उनके परिवार पर खतरा देखकर आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी.


ये भी पढ़ें: झाड़ू से टच होते ही बौखला गया जहरीला सांप, किशोरी को दौड़ाकर काटा, हो गई मौत

गांव के लोगों ने बताया कि चंद्रभूषण सिंह के कुत्ते ने जब सांप को देखा तो जोर-जोर से भौंकते हुए सांप पर टूट पड़ा. कुत्ता सांप को अपने स्वामी के घर में जाने से रोकने के लिए सांप से भिड़ गया. इस लड़ाई के दौरान सांप ने कुत्ते को डंस लिया. जिसके बाद पहले सांप की मौत हो गई. उसके कुछ देर बाद कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आम लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

'गिट्टी के ऊपर इस कुत्ते को सांप दिखा. जिसके बाद कुत्ता सांप की तरफ झपटा पड़ा. कुत्ते के झपटते ही सांप फन मारकर कुत्ते को डंसने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद कुत्ता सांप को पकड़कर कुएं की तरफ ले गया. जहां लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच लड़ाई चलती रही. अंत में सांप और कुत्ता दोनों ने ही दम तोड़ दिया.' -स्थानीय

Last Updated : Sep 27, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.