ETV Bharat / state

सारण में ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई, 72 लाख रुपए के जुर्माने की वसूली

सारण में अवैध बालू खनन और ओवरलोडेड गाड़ियों (Overloaded Vehicle caught in chhapra) पर जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई में कुल 28 ट्रकों को पकड़कर लगभग 72लाख रुपये पर जुर्माना लगाया गया. पढें पूरी खबर...

ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई
ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:00 PM IST

छपरा/सारण: बिहार के छपरा में अवैध बालू खनन और ओवरलोडेड गाड़ियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है. फिर भी जिला प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को देखते हुए सारण जिले के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने दिया वाहन पकड़ने के आदेश: वाहन को पकड़ने के बाद मोटर वाहन निरीक्षक ने बताया कि सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (DM Chhapra Rajesh Meena ) के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई को जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ किया गया. इस जांच अभियान में खनन विभाग और परिवहन विभाग (Transport department chhapara) के वरीय अधिकारी शामिल थे. बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की जब्त किया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस जांच अभियान को सुबह से ही शुरू कर देर रात तक जारी रखी गई. कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ट्रक को पकड़कर लगाया गया जुर्माना: वहीं, छपरा के मोटर वाहन निरीक्षक संतोष कुमार के अनुसार अभी तक 28 गाड़ियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. खनन विभाग के द्वारा 66,28,000 रुपये का जुर्माना किया गया. सारण परिवहन विभाग में इन ट्रकों पर छप्पन लाख रुपए का जुर्माना किया है.

ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

रोक के बावजूद बालू खनन और वाहनों से ढुलाई: गौरतलब है कि सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद सड़कों पर हजारों बालू लदे ट्रकों का खुलेआम परिचालन हो रहा है. जबकि छपरा जिले के कई थाना क्षेत्रों से होकर ट्रक निर्बाध रूप से गुजरते हैं लेकिन इन बालू और खनन माफियाओं को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं होती. पुलिस प्रशासन इनको रोकने की हिम्मत नहीं कर पाती.




छपरा/सारण: बिहार के छपरा में अवैध बालू खनन और ओवरलोडेड गाड़ियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है. फिर भी जिला प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को देखते हुए सारण जिले के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने दिया वाहन पकड़ने के आदेश: वाहन को पकड़ने के बाद मोटर वाहन निरीक्षक ने बताया कि सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (DM Chhapra Rajesh Meena ) के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई को जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ किया गया. इस जांच अभियान में खनन विभाग और परिवहन विभाग (Transport department chhapara) के वरीय अधिकारी शामिल थे. बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की जब्त किया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस जांच अभियान को सुबह से ही शुरू कर देर रात तक जारी रखी गई. कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ट्रक को पकड़कर लगाया गया जुर्माना: वहीं, छपरा के मोटर वाहन निरीक्षक संतोष कुमार के अनुसार अभी तक 28 गाड़ियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. खनन विभाग के द्वारा 66,28,000 रुपये का जुर्माना किया गया. सारण परिवहन विभाग में इन ट्रकों पर छप्पन लाख रुपए का जुर्माना किया है.

ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

रोक के बावजूद बालू खनन और वाहनों से ढुलाई: गौरतलब है कि सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद सड़कों पर हजारों बालू लदे ट्रकों का खुलेआम परिचालन हो रहा है. जबकि छपरा जिले के कई थाना क्षेत्रों से होकर ट्रक निर्बाध रूप से गुजरते हैं लेकिन इन बालू और खनन माफियाओं को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं होती. पुलिस प्रशासन इनको रोकने की हिम्मत नहीं कर पाती.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.