ETV Bharat / state

छपरा: कोविड केयर सेंटर का DM ने किया निरीक्षण, 22 ऑक्सीजन युक्त अतिरिक्त बेड तैयार - डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे

छपरा सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 22 अतिरिक्त बेड का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

कोेविड केयर सेंटर
कोेविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:19 PM IST

सारण(छपरा): जिला अधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड केयर सेंटर में बेड की उपलब्धता, भर्ती मरीजों की संख्या, साफ-सफाई समेत मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन और डीपीएम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: Lockdown: बिहार में शादियों पर पाबंदी नहीं, लेकिन पहले जान लें यह गाइलाइन

ऑक्सीजन युक्त 22 अतिरिक्त बेड तैयार
डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 22 अतिरिक्त बेड तैयार कर लिया गया है. कोविड केयर सेंटर में आने वाले सभी मरीजों का भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. सभी मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा दी जाएगी.

डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को अधिक से अधिक खरीदारी कर उपलब्ध रखें. उन्होंने कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर

जरुरतमंद को मिल सके ऑक्सीजन युक्त बेड
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो वैसे मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा ताकि जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हो सके. इससे कोविड-19 सेंटर में दबाव भी कम होगा.

उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को समय से दवा उपलब्ध कराए जाए. इसके साथ ही भोजन व नाश्ता समय से प्रबंध किया जाएगा. मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा.

सारण(छपरा): जिला अधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड केयर सेंटर में बेड की उपलब्धता, भर्ती मरीजों की संख्या, साफ-सफाई समेत मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन और डीपीएम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: Lockdown: बिहार में शादियों पर पाबंदी नहीं, लेकिन पहले जान लें यह गाइलाइन

ऑक्सीजन युक्त 22 अतिरिक्त बेड तैयार
डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 22 अतिरिक्त बेड तैयार कर लिया गया है. कोविड केयर सेंटर में आने वाले सभी मरीजों का भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. सभी मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा दी जाएगी.

डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को अधिक से अधिक खरीदारी कर उपलब्ध रखें. उन्होंने कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर

जरुरतमंद को मिल सके ऑक्सीजन युक्त बेड
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो वैसे मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा ताकि जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हो सके. इससे कोविड-19 सेंटर में दबाव भी कम होगा.

उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को समय से दवा उपलब्ध कराए जाए. इसके साथ ही भोजन व नाश्ता समय से प्रबंध किया जाएगा. मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.