छपरा: डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने शहर के एकमात्र शिशु पार्क का निरीक्षण किया. इसको लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम आयुक्त और जिला योजना पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया. साथ ही पार्क की सफाई बेहतर ढंग से कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया.
कई योजनाओं का जायजा
डीएम ने इस दौरान पार्क में हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को पार्क में अविलंब मरम्मत कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. पार्क में उन्होंने सजावटी, फूलदार पौधे लगाने और वॉल फैंस बनाने समेत पैदल मार्ग की मरम्मत का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: पटना: JDU राज्य परिषद की बैठक जारी, CM नीतीश सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद
मरम्मत कार्य शीघ्र करने का निर्देश
डीएम ने पार्क में चल रहे योजना के बोर्ड का भी अवलोकन किया. इसके साथ ही परिसर के अंदर जरूरी मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूरा करा लेने का आवश्यक निर्देश जिला योजना पदाधिकारी और कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया. इस दौरान डीएम के साथ नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.