छपरा: जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसका निरीक्षण करने जिला प्रशासन सड़कों पर उतरा.
मास्क पहनने के लिए किया गया अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंस अपनाने और मास्क पहनने की अपील की. जिलाधिकारी, एसपी और एसडीएम के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया गया और कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया. लोगों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क पहनें. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जिलाधिकारी और एसपी की टीम ने जुर्माना वसूला.
जिलाधिकारी ने किया शहर का औचक निरीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, एसडीएम अभिलाषा शर्मा समेत कई अधिकारी साथ में थे. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अपने कार्यालय से पैदल ही निकलकर छपरा नगर निगम कार्यालय, राजेंद नगर पालिका चौक, जोगिनिया कोठी रोड और कचहरी स्टेशन तक औचक निरीक्षण किया.