ETV Bharat / state

'सिंघम' ने थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड - dig manu maharaj suspended 6 police personnel

सिंघम के नाम से मशहूर मनु महाराज सारण का डीआईजी बनाए जाने के बाद से लगातार सड़कों पर उतरकर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वहीं औचक निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.

डीआईजी मनु महाराज
डीआईजी मनु महाराज
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:54 AM IST

छपरा: सारण में डीआईजी मनु महाराज कमान संभालते ही लगातार थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसी दौरान अपने पुराने अंदाज में डीआईजी मनु महाराज सुबह-सुबह अपने आवास से पैदल दौड़ते हुए मुफ्फसिल थाना पहुंचे. जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कप मच गया. मनु महाराज ने थाने पर ओडी पदाधिकारी नहीं मिलने, पुलिस के सक्रिय नहीं रहने पर थाना प्रभारी सहित 6 को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

6 पुलिस कर्मी निलंबित

दरअसल, ट्रकों की लंबी कतार लगने और जाम का सिलसिला देख डीआईजी थाने पहुंचे. वहीं लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ा एक्शन लिया और पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. जिसमें थाना प्रभारी अमान असरफ, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, महिला सिपाही निशा कुमारी, अनु कुमारी, प्रतिमा कुमारी और चौकीदार मोतीलाल मांझी शामिल हैं.


मैं लगातार विभिन्न थानों के निरीक्षण कर रहा हूं उसी दौरान घुमते हुए मुफ्फसिल थाना पहुंच गया. थाने में पहुंचने के बाद यहां ओडी पदाधिकारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले. थाना पर कोई भी पुलिस कर्मी एक्टिव नहीं दिखे.- मनु महाराज, डीआईजी

लोगों की बढ़ रही हैं उम्मीदें
डीआईजी मनु महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डोरीगंज से लेकर नेवाजी टोला चौक तक लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अवतार नगर से लेकर नेवाजी टोला चौक तक निरीक्षण किया. दरअसल यहां की मुख्य समस्या जाम ही है. अधिकारी से लेकर माननीय तक जाम की समस्या जूझते हैं. नये डीआईजी और एसपी के इस तेवर को देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी है.

छपरा: सारण में डीआईजी मनु महाराज कमान संभालते ही लगातार थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसी दौरान अपने पुराने अंदाज में डीआईजी मनु महाराज सुबह-सुबह अपने आवास से पैदल दौड़ते हुए मुफ्फसिल थाना पहुंचे. जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कप मच गया. मनु महाराज ने थाने पर ओडी पदाधिकारी नहीं मिलने, पुलिस के सक्रिय नहीं रहने पर थाना प्रभारी सहित 6 को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

6 पुलिस कर्मी निलंबित

दरअसल, ट्रकों की लंबी कतार लगने और जाम का सिलसिला देख डीआईजी थाने पहुंचे. वहीं लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ा एक्शन लिया और पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. जिसमें थाना प्रभारी अमान असरफ, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, महिला सिपाही निशा कुमारी, अनु कुमारी, प्रतिमा कुमारी और चौकीदार मोतीलाल मांझी शामिल हैं.


मैं लगातार विभिन्न थानों के निरीक्षण कर रहा हूं उसी दौरान घुमते हुए मुफ्फसिल थाना पहुंच गया. थाने में पहुंचने के बाद यहां ओडी पदाधिकारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले. थाना पर कोई भी पुलिस कर्मी एक्टिव नहीं दिखे.- मनु महाराज, डीआईजी

लोगों की बढ़ रही हैं उम्मीदें
डीआईजी मनु महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डोरीगंज से लेकर नेवाजी टोला चौक तक लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अवतार नगर से लेकर नेवाजी टोला चौक तक निरीक्षण किया. दरअसल यहां की मुख्य समस्या जाम ही है. अधिकारी से लेकर माननीय तक जाम की समस्या जूझते हैं. नये डीआईजी और एसपी के इस तेवर को देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.