ETV Bharat / state

सारण के सोनपुर में अधेड़ का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - सोनपुर थाना क्षेत्र

सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रख लिया गया है. पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों से पूछा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

सारण
सारण
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:06 AM IST

सारण: जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. उसके पास से एक साइकिल भी मिला है. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में प्रयास किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि वह व्यक्ति साइकिल से सब्जी खरीदने के लिए बाजार आया था. इस दौरान वह कुछ सामान खरीदने के क्रम में मरसिया देवी चौक के पास साइकिल लगाकर रुका था, तभी अचानक वह अचेत होकर गिर पड़ा, जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने उसे उठाकर चिकित्सक से जांच करवाया, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.

जांच में जुटी में पुलिस
सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रख लिया गया है. पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों से पूछा जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है.

सारण: जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. उसके पास से एक साइकिल भी मिला है. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में प्रयास किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि वह व्यक्ति साइकिल से सब्जी खरीदने के लिए बाजार आया था. इस दौरान वह कुछ सामान खरीदने के क्रम में मरसिया देवी चौक के पास साइकिल लगाकर रुका था, तभी अचानक वह अचेत होकर गिर पड़ा, जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने उसे उठाकर चिकित्सक से जांच करवाया, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.

जांच में जुटी में पुलिस
सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रख लिया गया है. पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों से पूछा जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.