ETV Bharat / state

सारण: हत्यारोपी पूर्व मुखिया के घर ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, आग लगाने के लिए ढूंढते रहे माचिस - crime in chapra

सारण के छपरा (ruckus in chapra) में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान घर को आग लगाने की कोशिश भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. पढ़ें पूरी खबर..

ruckus in chapra
ruckus in chapra
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:18 PM IST

सारण: जिले के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम एकड़ीपुर गांव (Parsa Dakshin Panchayat Gram Ekdipur Village) में एक युवक की हत्या (murder in saran) के बाद जमकर बवाल मचा. ग्रामीणों ने हत्यारोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और तोड़फोड़ करने लगे. बताया जाता है कि आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान सुरेश महतो के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें- Viral Video: पटना में मुखिया की दबंगई: पूर्व पैक्स सचिव समेत घर के कई सदस्यों को पीटा

पूर्व मुखिया के घर तोड़फोड़: शव मिलने के बाद एकड़ीपुर गांव में घंटों हंगामा होता रहा. परिजनों ने हत्या का आरोप पूर्व मुखिया टाइगर सिंह पर लगाया है. वहीं उग्र ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के घर को चारों तरफ से घेर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उग्र लोग घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ईंट पत्थरों से घर के खिड़की दरवाजों को तोड़ दिया गया. इस दौरान वीडियो में कुछ लोग माचिस भी ढूंढ रहे हैं ताकि घर को आग लगा दी जाए. लेकिन इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गयी.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: पुलिस को देखते ही उग्र लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. युवक की हत्या के बाद से लोगों का गुस्सा चरम पर है. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

गांव में तनाव: स्थानीय लोग लगातार हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. वहीं जिस निर्मम तरीके से उक्त युवक की हत्या की गई है उसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. मामला पूर्व मुखिया से जुड़े होने के कारण लोगों में ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले पुलिस भी दस बार सोचती है. ऐसे में उग्र भीड़ ने हत्या के आरोपी टाइगर सिंह पूर्व मुखिया (Former Mukhiya Tiger Singh) के आवास पर जमकर पत्थरबाजी की और उनके घर को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव का माहौल कायम है.

पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: जिले के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम एकड़ीपुर गांव (Parsa Dakshin Panchayat Gram Ekdipur Village) में एक युवक की हत्या (murder in saran) के बाद जमकर बवाल मचा. ग्रामीणों ने हत्यारोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और तोड़फोड़ करने लगे. बताया जाता है कि आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान सुरेश महतो के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें- Viral Video: पटना में मुखिया की दबंगई: पूर्व पैक्स सचिव समेत घर के कई सदस्यों को पीटा

पूर्व मुखिया के घर तोड़फोड़: शव मिलने के बाद एकड़ीपुर गांव में घंटों हंगामा होता रहा. परिजनों ने हत्या का आरोप पूर्व मुखिया टाइगर सिंह पर लगाया है. वहीं उग्र ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के घर को चारों तरफ से घेर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उग्र लोग घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ईंट पत्थरों से घर के खिड़की दरवाजों को तोड़ दिया गया. इस दौरान वीडियो में कुछ लोग माचिस भी ढूंढ रहे हैं ताकि घर को आग लगा दी जाए. लेकिन इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गयी.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: पुलिस को देखते ही उग्र लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. युवक की हत्या के बाद से लोगों का गुस्सा चरम पर है. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

गांव में तनाव: स्थानीय लोग लगातार हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. वहीं जिस निर्मम तरीके से उक्त युवक की हत्या की गई है उसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. मामला पूर्व मुखिया से जुड़े होने के कारण लोगों में ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले पुलिस भी दस बार सोचती है. ऐसे में उग्र भीड़ ने हत्या के आरोपी टाइगर सिंह पूर्व मुखिया (Former Mukhiya Tiger Singh) के आवास पर जमकर पत्थरबाजी की और उनके घर को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव का माहौल कायम है.

पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.