छपरा: बिहार के छपरा में पुलिसकर्मी को चाकू गोदकर घायल कर दिया है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस का जवान अपने ड्यूटी से छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. वहीं अपने घर से निकलकर किसी काम से बाहर जा रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसे घर से निकलते ही चारों ओर से घेर लिया और पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर बहसबाजी करने लगा. तभी उन बदमाशों ने गुस्से में चाकू से सिपाही के शरीर पर वार कर दिया. स्थानीय लोग पुलिस को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराने लेकर गए. जहां से इलाज करने के बाद गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इस सिपाही का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-LIVE पिटाई: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का बाप, गांववालों ने की जमकर पिटाई
सिपाही को चाकू गोदकर किया घायल: परिजनों ने बताया कि ब्रह्मपुर निवासी अजीत कुमार राय (पिता चंदेश्वर राय) जो एक पुलिस का जवान है. वह फिलहाल मधुबनी में कार्यरत है. मधुबनी से ड्यूटी के बाद वह अपने घर ब्रह्मपुरा आया हुआ था. वह किसी काम से अपने घर से निकल कर जा रहा था. उसी समय बदमाशों ने घेरकर विवाद किया. उसके बाद पुलिस के जवान को ग्यारह बार चाकू से वार किया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. काफी गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
बेहतर इलाज के लिए किया रेफर: छपरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि भूमि विवाद में उक्त व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.