सारण(छपरा): जिले में आए दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है. घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया निवासी विवेकानंद सिंह के रूप में की गई है.
गोलीबारी की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विवेकानंद सिंह नरांव गांव में अपने ससुराल आया था. युवक की पत्नी प्रसव के लिए दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है. शनिवार की रात विवेकानंद सिंह पत्नी के साथ अस्पताल में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों को खाना देकर वापस लौट रहा था. तभी टोल प्लाजा के पास सुनसान स्थान पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने युवक को रोककर उसकी बाइक लूटने का प्रयास करने लगे. अपराधी युवक को देसी कट्टे से डरा रहे थे तभी विवेकानंद सिंह उनसे कट्टा छीनने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
विवेकानंद सिंह गोली लगने के बाद हिम्मत न हारते हुए बाइक से अपने ससुराल पहुंचा और परिवार वालों को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मामले में घायल ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अवतार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.