सारण: जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं. अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं. ताजा मामला सारण और वैशाली जिले के सीमा क्षेत्र पर पड़नेवाले मकेर थाना का है. यहां अपराधियों ने आधी रात को बिजली टावर निर्माण कर रही कंपनी के पोकलेन मशीन तथा जनरेटर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर कंपनी के वर्करों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़े: सारण में लूट की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, तीन मौके से फरार
आठ नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पोकलेन मशीन के ड्राइवर डेरनी थाना क्षेत्र के बलि टोला गांव के रहने वाले भिखारी राय ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि में करीब डेढ़ बजे के करीब आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे. अपराधियों ने पहले टावर कर्मी के पैर पर बंदूक की बट से वार कर उसे जगाया और फिर दो बार हवाई फायरिंग की. जिससे दहशत में आए बाकी के कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
पोकलेन मशीन तथा जनरेटर में लगाई आग
प्रोजेक्ट सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरआर टीपीएल साउथ की कंपनी है, जो डेढ़ माह से बिजली का टावर लगाने का काम कर रही है. बुधवार की रात्रि में आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग करते हुए एक पोकलेन मशीन तथा एक जनरेटर को आग के हवाले कर दिया. वहीं अपराधियों ने चार पाइलिंग मशीन और एक हाइड्रा क्रेन के चक्के में सूती के बोरे को पेट्रोल मे भीगाेकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके.
पुलिस ने कहा - नक्सलियों का काम नहीं
इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद अपने दल-बल के साथ पहुंचे. मौके से जानकारी लेने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वरिए पदधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टवा यह नक्सलियों द्वारा की गई घटना नहीं लगती है. हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है.