सारण : बिहार के छपरा में पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गई. मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है. आरोपी ने ईंट से मारकर पैक्स अध्यक्ष की दर्दनाक हत्या कर दी गई. बता दें कि सारण में जमीन विवाद को लेकर हाल ही में ये दूसरी घटना हुई ही है. लेकिन पुलिस इन विवादों को सुलझाने में नाकाम होता दिख रहा है.
छपरा में पैक्स अध्यक्ष की ईंट मारकर हत्या : वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णपुरा खलपुरा में हुई है. पूर्व मुखिया अजय सिंह के बड़े भाई पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह को उनका ही पाटीदार योगेश्वर सिंह ने ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. जमीन को लेकर उनके बीच में लंबे सयम से विवाद चल रहा था. आज ये विवाद काफी गहरा गया. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए.
सारण में जमीन विवाद में हत्या : भीड़ में से ही किसी ने उनको ईंट से हमला कर दिया. वो चक्कर खाकर वहीं गिर पड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कर जांच शुरू की तो उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत होने से उनके परिजनों और स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है.
शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा : वारदात की खबर मिलते ही भगवान बाजार की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. जमीन को लेकर आए दिन वारदातें होतीं हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर से अंजान है. जब घटना घट जाती है तब पुलिस सिर्फ पोस्टमार्टम कराने के लिए आती है.
"हमने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मुफस्सिल थाने को जानकारी दे दी गई है. हम इस मामले में छानबीन कर रहे हैं"- भगवान बाजार पुलिस
ये भी पढ़ें-