छपरा : बिहार के छपरा में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी है. मामला डेरनी थाना क्षेत्र का है जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. बाइक लूट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Darbhanga Crime News: लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
बाइक लूट का विरोध करने पर मारी गोली : इस मामले में डेरनी थाना प्रभारी रिंकी मिश्रा ने बताया कि उक्त व्यक्ति उज्ज्वल कुमार गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर झाड़ी टोला पीठ घाट का निवासी है. वह अपने घर गरखा थाना क्षेत्र वापस लौट रहा था, तभी डेरनी थाना क्षेत्र में सलेमपुर गांव के नजदीक इटवा माहेसिया रोड पर सुनसान जगह पर अपराधियों ने रोका और बाइक लूट की कोशिश की. बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति और अपराधियों से भिड़ंत हो गई उसके बाद अपराधियों ने गोली मार दी.
पुलिस ने की वारदात की पुष्टि : गोली उसके हाथ में लगी है. उसके बाद उसके साथ के व्यक्ति और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद परिजन उसे लेकर पटना चले गए. हालांकि इस घटना की अभी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि की है.
"उज्ज्वल कुमार अपने घर की ओर बाइक से आ रहा था तभी बीच रास्ते में माहेसिया रोड पर सुनसान जगह पर घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया. बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर उन्होंने गोली मार दी. लड़के के हाथ में गोली लगी है."- रिंकी मिश्रा, डेरनी थाना प्रभारी