ETV Bharat / state

Saran News: छपरा मंडल कारा के कक्षपाल पर हुए हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या की नीयत से की गई थी फायरिंग - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा मंडल कारा में कक्षपाल पर कातिलाना हमले करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों हत्या की नीयत से मंडल जेल के कक्षपाल पर हमला किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

कक्षपाल पर हमला करने वाले अपराधी गिरफ्तार
कक्षपाल पर हमला करने वाले अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 8:45 AM IST

सारण: छपरा जेल के कक्षपाल अनुज कुमार साह पर हुए कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी को एसआईटी और भगवान बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं.

ये भी पढे़ं- Chapra Crime : छपरा जेल के कक्षपाल को अपराधियों ने मारी गोली, जेल से ड्यूटी करके लौट रहे थे घर

कक्षपाल पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार: बता दें कि मंडल कारा के कक्षपाल अनुज को गोली मारने वाला युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी ढाला संख्या 50 के समीप का रहने वाला विशाल राय है. इस घटना में एक अभियुक्त अभी फरार है. जबकि दो अभियुक्त अभी भी मंडल कारा में निरुद्ध है. फरार अभियुक्त कृष्णा राय बताया गया है. मंडल कारा छपरा में काफी सख्ती के बाद भी मोबाइल जेल के अंदर पहुंच गया और इसी से इस बात का खुलासा हुआ.

मंडल कारा से मिली थी मोबाइल: मंडल कारा में निरुद्ध 2 कैदियों के पास से बरामद मोबाइल के आधार छानबीन की गई तो वास्तविकता सामने आई. कुछ महीने पहले छपरा मंडल कारा में निरुद्ध कैदी रूपेश उर्फ काली सिंह एवं शिवा सिंह के साथ कृष्णा राय एवं विशाल राय अनिरुद्ध थे. जेल में चारों की अच्छी बनती थी और चारों के द्वारा दूसरे वार्ड के कुछ कैदियों के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर कक्षपाल अनुज के द्वारा चारों के खिलाफ सख्ती बरती गई थी.

कक्षपाल का चल रहा इलाज: जिसके बाद जेल में रची गई साजिश के तहत विशाल राय ने मंडल कारा के कक्षपाल अनुज कुमार साह को भगवान बाजार थाना अंतर्गत दरोगा राय चौक से पुराना चिराई घर जाने के रास्ते में साईं स्थान के समीप घात लगाकर उसके ऊपर फायर कर दिया था. संयोगवश गोली उसके कंधे को छेदती हुई सीने के पास से निकल गई थी और गंभीर स्थिति में कक्षपाल को छपरा सदर से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

सारण: छपरा जेल के कक्षपाल अनुज कुमार साह पर हुए कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी को एसआईटी और भगवान बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं.

ये भी पढे़ं- Chapra Crime : छपरा जेल के कक्षपाल को अपराधियों ने मारी गोली, जेल से ड्यूटी करके लौट रहे थे घर

कक्षपाल पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार: बता दें कि मंडल कारा के कक्षपाल अनुज को गोली मारने वाला युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी ढाला संख्या 50 के समीप का रहने वाला विशाल राय है. इस घटना में एक अभियुक्त अभी फरार है. जबकि दो अभियुक्त अभी भी मंडल कारा में निरुद्ध है. फरार अभियुक्त कृष्णा राय बताया गया है. मंडल कारा छपरा में काफी सख्ती के बाद भी मोबाइल जेल के अंदर पहुंच गया और इसी से इस बात का खुलासा हुआ.

मंडल कारा से मिली थी मोबाइल: मंडल कारा में निरुद्ध 2 कैदियों के पास से बरामद मोबाइल के आधार छानबीन की गई तो वास्तविकता सामने आई. कुछ महीने पहले छपरा मंडल कारा में निरुद्ध कैदी रूपेश उर्फ काली सिंह एवं शिवा सिंह के साथ कृष्णा राय एवं विशाल राय अनिरुद्ध थे. जेल में चारों की अच्छी बनती थी और चारों के द्वारा दूसरे वार्ड के कुछ कैदियों के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर कक्षपाल अनुज के द्वारा चारों के खिलाफ सख्ती बरती गई थी.

कक्षपाल का चल रहा इलाज: जिसके बाद जेल में रची गई साजिश के तहत विशाल राय ने मंडल कारा के कक्षपाल अनुज कुमार साह को भगवान बाजार थाना अंतर्गत दरोगा राय चौक से पुराना चिराई घर जाने के रास्ते में साईं स्थान के समीप घात लगाकर उसके ऊपर फायर कर दिया था. संयोगवश गोली उसके कंधे को छेदती हुई सीने के पास से निकल गई थी और गंभीर स्थिति में कक्षपाल को छपरा सदर से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.