ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन जांच के दौरान 4 लाख की शराब जब्त - छपरा में शराब की तस्करी

छपरा में शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इस बार भी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 4 लाख मूल्य की शराब जब्त की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में शराब जब्त
छपरा में शराब जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 2:22 PM IST

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही है. इसी तरह की शराब की बड़ी खेप सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई है. दाऊदपुर थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. छपरा सिवान मुख्य मार्ग 531 पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी समय सिवान के तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस ने जांच करते देखा और कुछ दूरी पहले ही वो रुक गया और उसमें सवार लोग फरार हो गए.

पढ़ें-Chapra News : छपरा में 2 लाख की शराब जब्त, कार और बाइक में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी

ट्रक छोड़ शराब कारोबारी फरार: पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक चालक और शराब कारोबारी दोनो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. ड्राइवर और शराब कारोबारी को भागते देख पुलिस को शक हुआ. उसके बाद पुलिस वालो ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बाजार में जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस सभी शराब को जब्त कर थाने ले आई है.

यूपी से आ रहा था ट्रक: ट्रक में मिले कागजात से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो कानपुर से शराब की खेप लेकर आ रहे थे. हालांकि तस्करों को डिलीवरी कहा देनी थी इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है. सवाल ये उठ रहा है कि सीमावर्ती राज्य के बॉर्डर से शराब की लदी ट्रक दो जिलों को पार कर सारण के दाउदपुर कैसे पहुंच गई. इसे लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है और वाहन में सवार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही है. इसी तरह की शराब की बड़ी खेप सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई है. दाऊदपुर थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. छपरा सिवान मुख्य मार्ग 531 पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी समय सिवान के तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस ने जांच करते देखा और कुछ दूरी पहले ही वो रुक गया और उसमें सवार लोग फरार हो गए.

पढ़ें-Chapra News : छपरा में 2 लाख की शराब जब्त, कार और बाइक में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी

ट्रक छोड़ शराब कारोबारी फरार: पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक चालक और शराब कारोबारी दोनो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. ड्राइवर और शराब कारोबारी को भागते देख पुलिस को शक हुआ. उसके बाद पुलिस वालो ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बाजार में जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस सभी शराब को जब्त कर थाने ले आई है.

यूपी से आ रहा था ट्रक: ट्रक में मिले कागजात से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो कानपुर से शराब की खेप लेकर आ रहे थे. हालांकि तस्करों को डिलीवरी कहा देनी थी इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है. सवाल ये उठ रहा है कि सीमावर्ती राज्य के बॉर्डर से शराब की लदी ट्रक दो जिलों को पार कर सारण के दाउदपुर कैसे पहुंच गई. इसे लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है और वाहन में सवार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.