छपरा (सारण) : बिहार के सारण में युवती की हत्या हुई है. बैंक में फिक्स पैसे के लिए भांजी की हत्या उसके सगे मामा और मामी ने कर दी. उसके बाद शव को बोरे में भरकर उसमें नमक डालकर चंवर में दफना दिया. ताकि इस हत्या की जानकारी किसी को नहीं लग सके, लेकिन उनकी इस करतूत को गांव के ही एक युवक ने देख लिया था. जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना तरैया थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस चंवर के पास पहुंची और कब्र खोदकर शव को बरामद किया.
सारण में युवती की हत्या: मृत युवती की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौरा गांव निवासी विश्वनाथ महतो की नतिनी की रूप में हुई है. इसके माता-पिता पहले गुजर चुके हैं. उन लोगों ने युवती के नाम पर 6 लाख रुपए शादी के नियत से बैंक में जमा किये गये थे. माता-पिता की मौत के बाद वह अपने ननिहाल में मामा के घर पर रहती थी.
"थाना क्षेत्र स्थित चंवर में हत्या कर बोरे में भरकर फेंके गए एक युवती के शव को गड्ढा खोदकर निकाला गया है. फिलहाल जांच चल रही है." - आशुतोष कुमार, तरैया थानाध्यक्ष
पिता ने शादी के लिए बैंक में फिक्स था 6 लाख रुपये : वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उसके बाद से वह भटौरा अपने मामा के घर रहती थी. उसके नाम से उसके शादी के लिए 6 लाख रुपये बैंक में फिक्स किये थे. अब हत्या की सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. अब किन परिस्थितियों में कैसे उसकी हत्या मामा-मम्मी के द्वारा की गई. यह जांच का विषय है. फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ें:
Murder In Saran : सारण में व्यवसायी की हत्या, लूटपाट के दौरान मारी गोली
Murder in Saran: तांत्रिक की गोली मारकर हत्या, घर पर पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे अपराधी
Saran Crime News: ट्यूशन पढ़कर निकल रहे छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर को लोगों ने पकड़कर कूटा