छपरा: बिहार के सोनपुर से अगवा शिक्षा विभाग के अधिकारी को सकुशल बरामद करने बाद अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोनपुर पुलिस द्वारा इस संबंध में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधी कन्हैया कुमार, शुभम कुमार, सुजीत कुमार को समसपुर थाना, महुआ जिला वैशाली और संजीव कुमार को बुजुर्ग थाना हाजीपुर सदर जिला वैशाली से गिरफ्तार किया है.
5 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण: इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बेलोरो वाहन, दो बाइक एवं सात मोबाइल को बरामद किया गया. इस संबंध में पूछताछ के क्रम में अपहृत अधिकारी के स्थाई वाहन चालक कन्हैया कुमार द्वारा अपने भाइयों और अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर सुनियोजित साजिश के तहत अपहृत अधिकारी से 5 करोड़ रूपया की फिरौती लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया.
पटना जाते समय हुआ अपहरण: बता दें कि रविवार की रात में वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के एडीपीडीसी डॉक्टर उदय कुमार उज्जवल का हाजीपुर से पटना जाते समय, सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों ने वाहन समेत अपहरण कर लिया था. इस संबंध में सोनपुर थाना को जब सूचना प्राप्त हुई तो अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा करके अपहृत अधिकारी और उनके वाहन को वैशाली जिला से सकुशल बरामद किया.
अन्य अपराधियों के लिए हो रही छापेमारी: उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस निरीक्षक राजनंदन थाना अध्यक्ष सोनपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मियों एवं तकनीकी सेल के अधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पढ़ें-शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सोनपुर पुलिस ने किया बरामद, पटना जाते समय हुआ था अपहरण