ETV Bharat / state

Saran Crime News: पूर्व मुखिया से हिंसक झड़प में जख्मी पूर्व जिला पार्षद मौत, पटना में चल रहा था इलाज - सारण पूर्व जिला पार्षद और मुखिया के बीच झड़प

सारण जिले के अमनौर में राजनीतिक रंजिश में हुई मारपीट में पूर्व जिला पार्षद की मौत हो गयी. पूर्व जिला पार्षद और पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के पति के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस मारपीट में मुखिया का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें, पूरी खबर.

पूर्व जिला पार्षद
पूर्व जिला पार्षद
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:40 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले के अमनौर में बुधवार देर रात मुखिया और पूर्व जिला पार्षद के बीच आपसी विवाद के बाद खूनी झड़प हो गई थी. इसमें पूर्व जिला पार्षद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जहां आज 29 जून को उनकी मौत हो गई. घटना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा कला गांव में राजनीतिक रंजिश को लेकर हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News : सुहाग की सेज पर रात भर इंतजार करती रही दुल्हन, मिठाई लेने निकला दुल्हा नहीं लौटा वापस

"दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है."- नरेश पासवान, डीएसपी

हिंसक झड़प में कई हुए थे घायलः मृत पूर्व जिला पार्षद धरहरा कला गांव निवासी 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह हैं. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में एक पक्ष से स्थानीय धरहरा कला गांव के अमनौर भाग एक के पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह, उनके 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं दूसरे पक्ष से उसी गांव के धरहरा पंचायत की मुखिया के पति सह पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, उनके 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह, 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार एवं ममेरा भाई सुमित कुमार जख्मी हुए थे.

गांव में तनाव की स्थितिः गंभीर स्थिति में पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह एवं मुखिया पुत्र गोलू उर्फ गौरव कुमार सिंह को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां पूर्व जिला पार्षद की उपचार के दौरान आज मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस-प्रशासन मौके पर: गौरतलब है कि आशुतोष सिंह 2001 में अमनौर भाग-1से प्रथम पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद से निर्वाचित हुए थे. इस बार भी जिला पार्षद के प्रत्याशी थे. परन्तु उनकी हार हो गई थी. गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव व्याप्त है.

सारण: बिहार के सारण जिले के अमनौर में बुधवार देर रात मुखिया और पूर्व जिला पार्षद के बीच आपसी विवाद के बाद खूनी झड़प हो गई थी. इसमें पूर्व जिला पार्षद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जहां आज 29 जून को उनकी मौत हो गई. घटना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा कला गांव में राजनीतिक रंजिश को लेकर हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News : सुहाग की सेज पर रात भर इंतजार करती रही दुल्हन, मिठाई लेने निकला दुल्हा नहीं लौटा वापस

"दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है."- नरेश पासवान, डीएसपी

हिंसक झड़प में कई हुए थे घायलः मृत पूर्व जिला पार्षद धरहरा कला गांव निवासी 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह हैं. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में एक पक्ष से स्थानीय धरहरा कला गांव के अमनौर भाग एक के पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह, उनके 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं दूसरे पक्ष से उसी गांव के धरहरा पंचायत की मुखिया के पति सह पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, उनके 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह, 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार एवं ममेरा भाई सुमित कुमार जख्मी हुए थे.

गांव में तनाव की स्थितिः गंभीर स्थिति में पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह एवं मुखिया पुत्र गोलू उर्फ गौरव कुमार सिंह को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां पूर्व जिला पार्षद की उपचार के दौरान आज मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस-प्रशासन मौके पर: गौरतलब है कि आशुतोष सिंह 2001 में अमनौर भाग-1से प्रथम पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद से निर्वाचित हुए थे. इस बार भी जिला पार्षद के प्रत्याशी थे. परन्तु उनकी हार हो गई थी. गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.