छपरा : बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता की हत्या का आरोप लगा है. घटना अमनौर के हुस्सेपुर पंचायत स्थित गनौरा गांव की है जहां एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर आमनौर पुलिस पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गयी है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha : 'नीतीश मेरे बड़े भाई, उनसे मेरी व्यक्तिगत हमदर्दी, जल्द निकलें महागठबंधन से बाहर'
महिला की दहेज के लिए हत्या का आरोप : पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. अमनौर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला प्रियंका कुमारी (19 वर्ष) के पति का नाम प्रमोद कुमार है. इस मामले में मृतिका के पिता कोरेया गांव निवासी रमेश महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मृतिका के पति, ससुर, सास, देवर और नन्द को आरोपित किया है.
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार : मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि ''मैं अपनी लड़की प्रियंका की शादी चार माह पूर्व 20 मई 2023 को गनौरा गांव में गौतम महतो के पुत्र रमेश महतो के किया था. शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज के रूप में चालीस हजार रुपया की मांग करने लगे. लोगों का कहना था शादी में पैसा का कर्ज हो गया है. तुम अपने माता पिता से पैसा की मांग करो अन्यथा हत्या कर दूंगा.''
ससुराल वाले फरार : मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि इसके लिए उनकी लड़की के साथ गाली गलौज और मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. किसी तरह जुगाड़ कर पैसा भी भेजा था. तभी सोमवार को सूचना मिली कि आपकी लड़की की हत्या कर ससुराल वाले फरार हैं. सूचना मिलते ही जब लड़की के घर आया तो उसे मृत देखा.
''महिला के गले में काला निशान दिख रहा था. जिससे गला दबाने या रसी के फंदा लगाने का प्रतीत होता है. घटना के बाद मृतिका के पति प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- राजेश कुमार, अमनौर थाना अध्यक्ष