छपरा : बिहार के सारण जिले के गरखा स्थित कोठिया नाराव सूर्य मंदिर की अपनी अलग ही मान्यता है. सूर्य मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. छठ महापर्व पर यहां पर विशेष रूप से पूजा का आयोजन किया जाता है. ऐसे में लोगों का इस मंदिर से बेहद की खास जुड़ाव है. लेकिन सोमवार रात कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान सारथी का हाथ, घोड़ा की पूंछ और शेर की पूंछ तोड़ दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तों में काफी आक्रोश है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उपद्रवियों द्वारा समाजिक सद्भाव खराब करने की कोशिश की गई है.
इसे भी पढ़े- Murder In Saran : सारण में व्यवसायी की हत्या, लूटपाट के दौरान मारी गोली
छपरा के सूर्य मंदिर में तोड़फोड़: स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर यहां पर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान देर रात तक साफ सफाई और अन्य कार्य हो रहा था. ऐसे में रात को जब पुजारी पूजा करने के बाद सोने चले गए तो कुछ आसामाजिक तत्वों ने यहां की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की. कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें सारथी का हाथ, घोड़ा की पूंछ और शेर की पूंछ तक तोड़ दिया गया है.
सामाजिक सद्भाव खराब करने की कोशिश: सुबह जब पुजारी उठे और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखा तब उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग और संत समाज के लोग के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे. सभी ने इस घटना की घोर निन्दा की. उनका कहना है कि सामाजिक सदभाव को ख़राब करने की नियत से ये काम किया गया है. वहीं बाद में इसकी जानकारी गड़खा थाना को भी दी गई.