सारण(छपरा): विधानसभा में पुलिस विधेयक के विरोध के दौरान विधायक डॉ सतेंद्र यादव के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ में मांझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा चट्टी में विरोध प्रदर्शन किया गया. विधायक सतेंद्र यादव की पत्नी संजू देवी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ेंः विपक्षी दल के नेताओं ने विधानसभा के बाहर लगाई सभा, नहीं गए सदन
इससे पहले भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने विधायक आवास से लेकर पार्टी कार्यालय तक मार्च निकाला. फिर पूरे कोपा इलाके में पैदर मार्च करने के बाद नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड बच्चा राय व विधायक की पत्नी संजू देवी ने कहा की बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना डीएम और एसएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए.