छपराः बिहार के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गुड्स ट्रेनों से सामान उतारने के लिए बड़ी संख्या में ठेकेदारों के द्वारा बिहारी मजदूरों को रखा जाता है और यही माल डिब्बों से सामानों को अनलोड करते हैं. ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के शोषण की खबर आए दिन आती रहती है. ऐसे में आज एक मजदूर का मालगाड़ी से सामान अनलोड करते समय मजदूर का गर्दन के पास की हड्डी टूट गई, उसके बाद आनन-फानन में मजदूरों ने घायल मजदूर को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
ये भी पढे़ंः छपरा ग्रामीण स्टेशन को यात्रियों का इंतजार, उद्घाटन के बाद से नहीं रुकी एक भी सवारी गाड़ी
मजदूरों में है काफी आक्रोशः घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने छपरा सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया कि ठेकेदारों के द्वारा इन ठेका मजदूरों का शोषण किया जाता है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन छपरा ग्रामीण स्टेशन और छपरा सदर अस्पताल में मजदूरों में काफी आक्रोश है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मजदूर अपने साथी मजदूर के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
समानों को उतारने में मजदूर होते हैं घायलः गौरतलब है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन गुड्स यार्ड के लिए बनाया गया है और यहां पर किसी भी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का वाणिज्य ठहराव नहीं है. इस स्टेशन पर केवल ट्रेनों को पास कराया जाता है और गुड्स ट्रेनों को यहां पर साइडिंग कर उसे समान उतारने का काम किया जाता है यहां पर सीमेंट खाद और अन्य सामानों को अनलोड किया जाता है. यहां समानों को उतारने में मजदूर अक्सर घायल हो जाते हैं.