ETV Bharat / state

Chapra News: कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन, मोदी सरकार पर साधा निशाना

छपरा में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी के साथ मिल देश को बेचने का काम कर रही है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.

छपरा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
छपरा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 3:53 PM IST

छपरा में कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन

सारण: बिहार के छपरा में आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया (Congress leaders protest in Chapra) गया. इसमें सारण जिला के सभी कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को बेचने का काम कर रही है और अडानी और प्रधानमंत्री दोनों मिलकर देश को बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi disqualified: काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, राहुल गांधी मामले को लेकर कर रहे विरोध

जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उनके नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई, वह काफी शर्मनाक है. कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. सड़क से संसद तक इस बात का विरोध किया जाएगा और इसके लिए व्यापक जन आंदोलन भी होगा.

रेल समेत कई कंपनियों को बेच दी सरकार: कांग्रेसियों ने कहा की मोदी सरकार द्वारा ने टेलीफोन और रेल के साथ कई अन्य नौ रत्न कंपनियों को जिस तरह से निजी हाथों में बेच रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब भाजपा इस देश को अडानी और अंबानी के हाथों गिरवी रख देगी. आज देश के रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. जिस तरह से आज देश निजी करण के दौर से गुजर रहा है यह आगे आने वाली पीढ़ी के लिए काफी खतरनाक साबित होगा.

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन: आज सारण जिला कांग्रेस कमेटी ने जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन एवं घेराव का कार्यक्रम किया. इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने छपरा के नगरपालिका चौक पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया. इसमें सारण जिले के सभी कांग्रेसी नेता उपस्थित हुए थे.

"सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तहत जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार ने जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करवा दी, उसी के खिलाफ हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं."- कामेश्वर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

छपरा में कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन

सारण: बिहार के छपरा में आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया (Congress leaders protest in Chapra) गया. इसमें सारण जिला के सभी कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को बेचने का काम कर रही है और अडानी और प्रधानमंत्री दोनों मिलकर देश को बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi disqualified: काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, राहुल गांधी मामले को लेकर कर रहे विरोध

जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उनके नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई, वह काफी शर्मनाक है. कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. सड़क से संसद तक इस बात का विरोध किया जाएगा और इसके लिए व्यापक जन आंदोलन भी होगा.

रेल समेत कई कंपनियों को बेच दी सरकार: कांग्रेसियों ने कहा की मोदी सरकार द्वारा ने टेलीफोन और रेल के साथ कई अन्य नौ रत्न कंपनियों को जिस तरह से निजी हाथों में बेच रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब भाजपा इस देश को अडानी और अंबानी के हाथों गिरवी रख देगी. आज देश के रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. जिस तरह से आज देश निजी करण के दौर से गुजर रहा है यह आगे आने वाली पीढ़ी के लिए काफी खतरनाक साबित होगा.

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन: आज सारण जिला कांग्रेस कमेटी ने जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन एवं घेराव का कार्यक्रम किया. इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने छपरा के नगरपालिका चौक पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया. इसमें सारण जिले के सभी कांग्रेसी नेता उपस्थित हुए थे.

"सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तहत जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार ने जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करवा दी, उसी के खिलाफ हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं."- कामेश्वर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.