सारण: जिले में मंगलवार को छपरा से जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की 'संविधान बचाओ कारवां' की शुरुआत की गई. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मीन्नत रहमानी ने यात्रा की जानकारी दी. मौके पर मिन्नत रहमानी ने कहा की आज केंद्र सरकार संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम कर रही है.
'संविधान बचाने की लड़ाई'
साथ ही उन्होंने कहा कि देश को महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने की जरूरत है. वहीं, केंद्र सरकार आम जनमानस को बांटने वाला कानून ला रही है जिससे पूरा देश उबल रहा है. कांग्रेस संविधान बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. यह लड़ाई किसी जाति, धर्म या महजब की लड़ाई नहीं है. यह संविधान बचाने की लड़ाई है.
'पूरे बिहार में 15 अप्रैल तक चलेगी यात्रा'
वहीं, रहमानी ने आगे कहा की सरकार पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छीनने पर उतारु है. इन सभी विकृतियों के खिलाफ बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक पूरे राज्य में संविधान बचाओ कारवां यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा पूरे बिहार में 15 अप्रैल तक चलेगी. इसके तहत हम जनता के बीच जा कर सरकार की विफलता और दमनकारी नीतियों के खिलाफ जनता को अवगत कराएंगे.