ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने पेश किया चुनावी बजट, बिहार को कुछ न मिला: प्रेमचंद्र मिश्रा - Budget 2021 Live

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को छपरा में आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आम लोगों का कोई ख्याल नहीं रखा गया. बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. सरकार ने जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर अपना सारा ध्यान केंद्रित किया है. बिहार जैसे राज्य को केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया.

prem chandra mishra
प्रेमचंद्र मिश्रा
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:07 PM IST

छपरा: कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को छपरा में आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आम लोगों का कोई खयाल नहीं रखा गया. बजट में न तो बेरोजगारी दूर करने का कोई उपाए है और न रोजगार सृजन की कोई योजना.

यह पूरी तरह से पॉलिटिकल बजट है. चुनावी बजट है. बजट के माध्यम से राजनीति हो रही है. बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. सरकार ने जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर अपना सारा ध्यान केंद्रित किया है. बिहार जैसे राज्य को केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया.

'बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं'

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा "नीतीश कुमार बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार बिहार का विकास करेगी. बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग भी पूरी नहीं की गई."

"बिहार में अपराध बढ़ा है. दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस के आधुनिकिकरण के लिए कुछ राशि आनी चाहिए थी, लेकिन वह भी नहीं मिली. आम लोगों ने इस बजट को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है. लोगों को निराशा हाथ लगी है."- प्रेमचंद्र मिश्र, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- उदासीन और दिशाहीन है केंद्रीय बजट, बढ़ेगी महंगाई: अजीत शर्मा

बजट में है विकास का विश्वास
भाजपा विधायक डॉ सीएल गुप्ता ने कहा कि बजट में यथार्थ और विकास का विश्वास है. बजट आम लोगों का जीवन बनाने वाला है. बजट के बाद लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा. बजट कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा. बजट किसानों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह देश के लिए कल्याणकारी साबित होगा. हम इस बजट से आशा करते हैं कि देश खुशहाल रहेगा और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

BJP MLA Dr CL Gupta
भाजपा विधायक डॉ सीएल गुप्ता

"बजट में महिलाओं के कल्याण पर जोर दिया गया है. महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने और देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा."- डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा विधायक

छपरा: कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को छपरा में आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आम लोगों का कोई खयाल नहीं रखा गया. बजट में न तो बेरोजगारी दूर करने का कोई उपाए है और न रोजगार सृजन की कोई योजना.

यह पूरी तरह से पॉलिटिकल बजट है. चुनावी बजट है. बजट के माध्यम से राजनीति हो रही है. बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. सरकार ने जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर अपना सारा ध्यान केंद्रित किया है. बिहार जैसे राज्य को केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया.

'बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं'

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा "नीतीश कुमार बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार बिहार का विकास करेगी. बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग भी पूरी नहीं की गई."

"बिहार में अपराध बढ़ा है. दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस के आधुनिकिकरण के लिए कुछ राशि आनी चाहिए थी, लेकिन वह भी नहीं मिली. आम लोगों ने इस बजट को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है. लोगों को निराशा हाथ लगी है."- प्रेमचंद्र मिश्र, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- उदासीन और दिशाहीन है केंद्रीय बजट, बढ़ेगी महंगाई: अजीत शर्मा

बजट में है विकास का विश्वास
भाजपा विधायक डॉ सीएल गुप्ता ने कहा कि बजट में यथार्थ और विकास का विश्वास है. बजट आम लोगों का जीवन बनाने वाला है. बजट के बाद लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा. बजट कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा. बजट किसानों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह देश के लिए कल्याणकारी साबित होगा. हम इस बजट से आशा करते हैं कि देश खुशहाल रहेगा और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

BJP MLA Dr CL Gupta
भाजपा विधायक डॉ सीएल गुप्ता

"बजट में महिलाओं के कल्याण पर जोर दिया गया है. महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने और देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा."- डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.