ETV Bharat / state

कांग्रेस का नीतीश सरकार पर हमला, 'प्रशासन की मिलीभगत से हो रही शराब की होम डिलीवरी' - बिहार में शराब की होम डिलीवरी

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भी नीतीश सरकार पर हमला (Congress attack on Nitish Government) बोला है. छपरा (Chapra) में मीडिया से बातचीत करते हुए नेताओं ने कहा कि पहले तो लोग दुकान पर जाकर शराब खरीदते थे, लेकिन अब शराब महंगे दामों पर होम डिलीवरी हो रही है.

कांग्रेस की प्रेस वार्ता
कांग्रेस की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:04 PM IST

छपरा: कांग्रेस (Congress) ने शराबबंदी, महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आज बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) मजाक बनकर रह गया है. झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता रणविजय सिंह की मौजूदगी में पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के कटरा आवास पर नेताओं ने प्रेस से बात की और कहा कि चाहे बिहार की नीतीश सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, हर मोर्चे पर दोनों सरकार विफल है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कृषि कानून वापसी से बाद की MSP की मांग, शराबबंदी पर नीतीश सरकार को घेरा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है, इसके बावजूद हर जगह शराब बिक रही है. पहले तो लोग शराब दुकान पर जाकर खरीदते थे. अब शराब महंगे दाम पर होम डिलीवरी हो रही है, जोकि पुलिस प्रशासन की सहमति से बिक रही है. अभी हाल ही में देसी शराब की वजह से मोतिहारी, गोपालगंज समेत कई जगहों पर 40 से अधिक लोगों की जानें चली गईं. इन मौतों का जिम्मेदार बिहार की सरकार है.

नेताओं ने कहा कि बिहार समेत देशभर में महंगाई चरम पर है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विपक्ष में बीजेपी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती थी. आज पेट्रोल-डीजल सौ के पार बिक रहा है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस के जमाने में 400 रुपए में मिलता था, आज 1000 के ऊपर मिल रहा है. उज्जवला योजना का का दावा करने वाली सरकार गरीबों का भी ख्याल नहीं रख रही है.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस होने के बाद बिहार में सियासी संग्राम, एपीएमसी एक्ट बहाल करने की मांग

वहीं, कृषि कानून (Farm Laws Repeal) पर भी कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा. नेताओं ने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है. इसके अलावे एमएसपी पर कानूनी दर्जा (Legal Status on MSP) देना भी किसानों की प्रमुख मांग थी. सरकार को उस मांग पर भी विचार करना चाहिए.

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में प्रियंका गांधी की अगुवाई में पार्टी को सफलता मिलेगी. नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. लखीमपुर खीरी, उन्नाव और हाथरस समेत तमाम मामलों में कांग्रेस आगे रही.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: कांग्रेस (Congress) ने शराबबंदी, महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आज बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) मजाक बनकर रह गया है. झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता रणविजय सिंह की मौजूदगी में पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के कटरा आवास पर नेताओं ने प्रेस से बात की और कहा कि चाहे बिहार की नीतीश सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, हर मोर्चे पर दोनों सरकार विफल है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कृषि कानून वापसी से बाद की MSP की मांग, शराबबंदी पर नीतीश सरकार को घेरा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है, इसके बावजूद हर जगह शराब बिक रही है. पहले तो लोग शराब दुकान पर जाकर खरीदते थे. अब शराब महंगे दाम पर होम डिलीवरी हो रही है, जोकि पुलिस प्रशासन की सहमति से बिक रही है. अभी हाल ही में देसी शराब की वजह से मोतिहारी, गोपालगंज समेत कई जगहों पर 40 से अधिक लोगों की जानें चली गईं. इन मौतों का जिम्मेदार बिहार की सरकार है.

नेताओं ने कहा कि बिहार समेत देशभर में महंगाई चरम पर है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विपक्ष में बीजेपी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती थी. आज पेट्रोल-डीजल सौ के पार बिक रहा है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस के जमाने में 400 रुपए में मिलता था, आज 1000 के ऊपर मिल रहा है. उज्जवला योजना का का दावा करने वाली सरकार गरीबों का भी ख्याल नहीं रख रही है.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस होने के बाद बिहार में सियासी संग्राम, एपीएमसी एक्ट बहाल करने की मांग

वहीं, कृषि कानून (Farm Laws Repeal) पर भी कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा. नेताओं ने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है. इसके अलावे एमएसपी पर कानूनी दर्जा (Legal Status on MSP) देना भी किसानों की प्रमुख मांग थी. सरकार को उस मांग पर भी विचार करना चाहिए.

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में प्रियंका गांधी की अगुवाई में पार्टी को सफलता मिलेगी. नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. लखीमपुर खीरी, उन्नाव और हाथरस समेत तमाम मामलों में कांग्रेस आगे रही.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.