सारण: छपरा में विगत चार दिनों से जारी भारी बारिश ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में सभी जगह जल जमाव की भयावह स्थिति पैदा हो गई है. शहर के सभी मोहल्ले, दुकान, सड़क, अस्पताल और रेलवे स्टेशन बारिश के पानी से लबालब हैं.
नाले की नहीं हुई ठीक से सफाई
एक दुकानदार ने कहा की बारिश से पहले नाले की ठीक से सफाई नहीं हुई. जिसके कारण यह हाल है. बारिश के कारण विद्युत सेवा प्रभावित हुई है. ऐसे में लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. शहरी क्षेत्रों में बिजली है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में तो 4-5 दिनों से बिजली पूरी तरह से ठप है.
बारिश से ट्रेनें हुई प्रभावित
शहर के बलिया और सहतवार रेल खंड पर भारी बारिश से रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गयी है. जिससे ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. छपरा में ऐसे में सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और पांच ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है. जिसके कारण स्टेशन अधिकारियों की छपरा जंक्शन पर यात्रिओं से नोकझोंक भी हुई. वहीं, छपरा से रेलवे ट्रैक की मरम्म्ती के लिए दुर्घटना सहायता यान को रवाना किया गया है. साथ ही, जिलाधिकारी के निर्देश पर 24 घंटे कंट्रोल रूम चालू किया गया है. जो जल जमाव से लेकर अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगा.