छपरा: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मेन रोड पर बीती रात दो कार की सीधी टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायल दोनों युवक कार छोड़कर भाग गए. इस दौरान सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची गई.
दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों कार को जब्त कर थाने ले आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो सड़क के किनारे रुकी हुई थी. जिसमें कुछ लोग सवार थे. तभी भगवान बाजार की तरफ से जा रही कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो से जा टकराई. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान कार चालक दोनों युवक घायल हो गए और दोनों सवार घायल हालत में ही वहां से भाग निकले. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों कार को जब्त कर थाने ले आई. घायल सवार युवकों के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है कि यह लोग कहां और किस अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
निजी क्लीनिक में इलाज
मिली जानकारी के अनुसार घायल दोनों लोगों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. दोनों लड़के बड़े घर के बताए जा रहे हैं. दोनों लड़के तेज ड्राइविंग और ओवरटेकिंग करने के प्रयास में इतनी बड़ी दुर्घटना के शिकार हुए हैं.