ETV Bharat / state

छपरा में वेतन भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त का निकाला अर्थी जुलूस - Municipal Commissioner Sanjay Upadhyay

छपरा में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त संजय उपाध्याय की अर्थी निकालकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का वेतन चार महीने से बकाया है. पढ़ें पूरी खबर..

सफाई कर्मचारियों ने अर्थी जुलूस निकाला
सफाई कर्मचारियों ने अर्थी जुलूस निकाला
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:50 PM IST

सारण (छपरा): छपरा नगर निगम के सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. इसको लेकर कई दिनों से निगम और कर्मचारियों में गतिरोध जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने अर्थी जुलूस निकालकर प्रदर्शन (cleaning workers protest against Chapra Nagar Nigam) किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम

कचरे से पटा पड़ा शहर: चार माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले हैं. जिस वजह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में पूरा शहर से कचरा उठाने का काम बंद है. वेतन की मांग को लेकर इससे पहले कर्मचारियों ने सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के आवास का घेराव भी किया था. लेकिन अभी तक वेतन की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि होली का त्यौहार नजदीक है. फिर भी 4 महीने से बिना वेतन के काम करवा रहे है.

वेतन को लेकर कर्मचारी असमंजस में: होली से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलेगा या नहीं, इसको लेकर असमंजस है. कर्माचारियों का आरोप है कि नगर निगम आयुक्त संजय उपाध्याय हिटलरशाही रवैया अपना रहे है. वे ना तो किसी का सुनते है और ना समस्या का समाधान कर रहे है. जुलूस में शहर के कई समाजसेवी भी शामिल थे. इनके अध्यक्ष सियाराम सिंह ने मांग की है कि सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को अविलंब मानते हुए वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए. वरना इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीपीआई माले विधायकों ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण (छपरा): छपरा नगर निगम के सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. इसको लेकर कई दिनों से निगम और कर्मचारियों में गतिरोध जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने अर्थी जुलूस निकालकर प्रदर्शन (cleaning workers protest against Chapra Nagar Nigam) किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम

कचरे से पटा पड़ा शहर: चार माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले हैं. जिस वजह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में पूरा शहर से कचरा उठाने का काम बंद है. वेतन की मांग को लेकर इससे पहले कर्मचारियों ने सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के आवास का घेराव भी किया था. लेकिन अभी तक वेतन की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि होली का त्यौहार नजदीक है. फिर भी 4 महीने से बिना वेतन के काम करवा रहे है.

वेतन को लेकर कर्मचारी असमंजस में: होली से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलेगा या नहीं, इसको लेकर असमंजस है. कर्माचारियों का आरोप है कि नगर निगम आयुक्त संजय उपाध्याय हिटलरशाही रवैया अपना रहे है. वे ना तो किसी का सुनते है और ना समस्या का समाधान कर रहे है. जुलूस में शहर के कई समाजसेवी भी शामिल थे. इनके अध्यक्ष सियाराम सिंह ने मांग की है कि सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को अविलंब मानते हुए वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए. वरना इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीपीआई माले विधायकों ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.