ETV Bharat / state

सारण : मांझी के तमाम घाटों पर अलर्ट रहा प्रशासन, संपन्न हुआ छठ महापर्व - chhath puja

बिहार के सारण जिले के मांझी में हर्षोल्लास के साथ महापर्व छठ संपन्न हुआ. छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. सभी घाटों पर पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी.

छठ पूजा
छठ पूजा
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:28 PM IST

सारण : मांझी के अलग-अलग छठ घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया. लोकपर्व का त्योहार पारण के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की.

राम घाट, बैरिया घाट, ताजपुर, ड्यूमाइगढ़, डुमरी मधेश्वरनाथ घाट, कौरुधौरु, मझनपुरा, धनी छपरा, दुर्गापुर बहोरन सिंह के टोला और मेंहदीगंज मटियार के अलावा महम्मदपुर मुबारकपुर भजौना नचाप सोनिया कोंहड़ा बाजार स्थित तालाब के किनारे हजारों लोगों ने पवित्रता के साथ छठ पर्व का अनुष्ठान सम्पन्न किया. इस दौरान छपरा के भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित सीओ दिलीप कुमार बीडीओ नीलकमल तथा मांझी व दाउदपुर थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा सुजित चौधरी के साथ पुलिस कर्मी व चिकित्सा कर्मी आदि मौजूद रहे.

अलर्ट रहा प्रशासन
मांझी के रामघाट पर पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव अपने शुभचिंतकों के साथ व्रतियों की सेवा सुश्रुषा में जमे रहे. उक्त सभी घाटों पर स्थानीय पूजा समितियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने घाटों पर आकर्षक सौंदर्यीकरण कराया था. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोर तैनात किए गए थे. इस दौरान नाव के माध्यम से घाटों की निगरानी की जा गई.

सारण : मांझी के अलग-अलग छठ घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया. लोकपर्व का त्योहार पारण के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की.

राम घाट, बैरिया घाट, ताजपुर, ड्यूमाइगढ़, डुमरी मधेश्वरनाथ घाट, कौरुधौरु, मझनपुरा, धनी छपरा, दुर्गापुर बहोरन सिंह के टोला और मेंहदीगंज मटियार के अलावा महम्मदपुर मुबारकपुर भजौना नचाप सोनिया कोंहड़ा बाजार स्थित तालाब के किनारे हजारों लोगों ने पवित्रता के साथ छठ पर्व का अनुष्ठान सम्पन्न किया. इस दौरान छपरा के भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित सीओ दिलीप कुमार बीडीओ नीलकमल तथा मांझी व दाउदपुर थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा सुजित चौधरी के साथ पुलिस कर्मी व चिकित्सा कर्मी आदि मौजूद रहे.

अलर्ट रहा प्रशासन
मांझी के रामघाट पर पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव अपने शुभचिंतकों के साथ व्रतियों की सेवा सुश्रुषा में जमे रहे. उक्त सभी घाटों पर स्थानीय पूजा समितियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने घाटों पर आकर्षक सौंदर्यीकरण कराया था. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोर तैनात किए गए थे. इस दौरान नाव के माध्यम से घाटों की निगरानी की जा गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.