सारणः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही गुरुवार को संपन्न हो गया. इस दौरान पूरे छपरा में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने सुबह उगते सूर्य की अराधना की. छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ व्रतियों ने काफी उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा इलाका छठमय रहा. हो गया.
इन्हें भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने के बाद छठ व्रतियों ने आज व्रत को तो.प्रसाद स्वरूप ठेकुआ और फलों के प्रसाद को ग्रहण कर. गौरतलब है कि छठ महापर्व का अनुष्ठान 4 दिनों तक चलता है और उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाता है. अर्घ्य देने के बाद छठव्रती अपने घर-आंगन में कोसी पूजन करती हैं. यह आयोजन उन घरों में विशेष रूप से होता है, जहां कोई मनोकामना मांगी जाती है.
महापर्व को लेकर जिला अधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार जगह-जगह घूमकर जायजा लेते दिखे. घाटों पर गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. वहीं अन्य तालाब और पोखरों पर भी स्थानीय लोगों की ओर से सजावट का काम किया था.
इन्हें भी पढ़ें- खुदकुशी के लिए गंगा में लगाई छलांग, NDRF की टीम ने तुरंत बचाई जान