छपरा: सदर अस्पताल छपरा (Sadar Hospital Chapra) में निजी एम्बुलेंस संचालकों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के बीच विवाद और डॉक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ आरएन प्रसाद और सदर अस्पताल में सक्रिय दलालों के बीच मरीज को रेफर करने को लेकर विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें- RJD विधायक मुकेश रोशन को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
दलालों ने डॉक्टर को गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बैठक कर घटना में शामिल दलालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी. चिकित्सकों का कहना है कि असामाजिक तत्व सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को जबरदस्ती रेफर करने का दबाव बनाते हैं. रेफर करने से इनकार पर जान से मार देने की धमकी देते हैं.
जिला और अस्पताल प्रशासन के रवैये पर रोष जताते हुए बैठक में शामिल चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी स्थिति बनी रही तो काम बंद किया जाएगा. सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर चले जाएंगे.
"लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. डॉक्टर इसकी मौखिक और लिखित शिकायत करते हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता. डर के माहौल में हमलोगों का काम करना मुश्किल है."- डॉ पंकज कुमार, सदर अस्पताल छपरा
यह भी पढ़ें- IAS सुधीर कुमार के बहाने तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- क्यों डर रहे हैं CM, करें एक्सप्लेन