छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (Loknayak Jayaprakash Narayan birth anniversary) के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) छपरा के सिताब दियारा पहुंचकर जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की. गृह मंत्री के छपरा आगमन पर जिले के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू पर गृह मंत्री की प्रतिमा उकेर कर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर
बालू पर उकेरी गृह मंत्री की प्रतिमा: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में चर्चित अशोक अपने हाथों से बनी कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं. यह बालू पर कई आकर्षक प्रतिमा बनाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. कई राजनेताओं और ज्वलंत विषय पर अशोक कुमार बालू से अपने हाथों से प्रतिमाएं बनाए हैं.
अशोक आर्टिस्ट के साथ अच्छे तैराक भी हैं: सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार आर्टिस्ट के साथ-साथ एक अच्छे तैराक और गोताखोर भी माने जाते हैं. इसके साथ ही यह कला पंक्ति नाम का एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें डांसिंग और आर्ट की शिक्षा दी जाती है. अशोक के नाम एक और रिकॉर्ड है. अशोक हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सरयू नदी के गहरे पानी में 50 फीट का लंबा तिरंगा ध्वज फहराते हैं.
सिताब दियारा में जेपी की जयंती कार्यक्रम: मंगलवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर छपरा के सिताब दियारा में लोकनायक की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इसी उपलक्ष में सारण के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक ने गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर बालू पर उकेर कर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति, डीएम-एसपी ने की सराहना