छपरा (सारण): छपरा नगर निगम हाईटेक हो रहा है. अपने कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी उद्देश्य से छपरा नगर निगम की कार्यकारी महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी पार्षदों को लैपटॉप दिया है. पार्षदों को लैपटॉप मिलने से सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने एवं कार्य के ससमय निष्पादन करने में सुविधा होगी.
![पार्षदों और कर्मचारियों को लैपटॉप दिया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2023/bhsarchapranagernigamhuaahaitekwardparshadkodiyagayalaptapeidbh10022_30112023191918_3011f_1701352158_31.jpg)
![वार्ड पार्षदों को दिया गया लैपटॉप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-11-2023/bhsarchapranagernigamhuaahaitekwardparshadkodiyagayalaptapeidbh10022_30112023191918_3011f_1701352158_96.jpg)
कर्मचारियों को काम करने में होगी सहूलियतः गौरतलब हो कि छपरा नगर निगम अभी तक मैनुअल तरीके से कार्य कर रहा था. अब लैपटॉप मिलने के बाद सभी काम त्वरित गति से एवं आन लाइन किया जा सकेगा. इससे आम जनता और नगर निगम के कर्मचारियों को भी काफी सहूलियत होगी. आनलाइन काम को बढ़ावा मिलेगा. लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण, वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे. सभी उम्मीद जतायी कि काम में तेजी आएगी. घूम-घूम कर डेस्क टू डेस्क जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं होगा.
इसे भी पढ़ेंः छपरा नगर निगम की बैठक में हंगामा, होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का वार्ड पार्षदों ने किया विरोध
इसे भी पढ़ेंः छपरा में वेतन भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त का निकाला अर्थी जुलूस