सारणः छपरा जंक्शन पर भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम ने छपरा जंक्शन की हालत की समीक्षा की. टीम ने यात्री सुविधा को लेकर रेल यात्रियों से मिल कर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. रेल यात्रियों को मिल रही सेवाओं और उनकी क्वालिटी की जांच के लिए टीम पूरे जंक्शन पर तैनात दिखी. गौरतलब है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद पूरे देश के स्टेशनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधा, पूछताछ, खान-पान सेवा, टिकट घर की स्थिति, यात्री प्रतीक्षालय के बारे में गहन जांच करती है.
कर्मचारी दिखे हर तरफ चौकस
जांच के दौरान छपरा जंक्शन पर रेल कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में डि्यूटी निभाते दिखे. कर्मचारी प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक की सफाई करते नजर आए. जहां भी गंदगी दिख रही थी, सफाईकर्मी वहां तुरंत सफाई करते नजर आ रहे थे. पूछताछ कार्यालय से लेकर टीटी तक अपनी वर्दी में यात्रियों के टिकट चेंकिग करते नजर आ रहे थे.
2 अक्टूबर को आएगी जांच रिपोर्ट
भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा की गुणवत्ता की जांच करती है. सारे स्टेशनों की जांच की रिपोर्ट एक साथ 2 अक्टूबर को सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद सभी स्टेशनों की रैंकिग होगी. वहीं, आज की साफ-सफाई देख कर यात्रियों ने कहा कि चेकिंग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को न दी जाए क्योंकि जानकारी मिलते ही वह तैनात हो जाते हैं. आज जो सफाई हो रही है, वह हमेशा हो तो कुछ बात बने.