ETV Bharat / state

भारतीय गुणवता परिषद के सदस्यों ने की छपरा जंक्शन की गुणवत्ता जांच, रेल कर्मचारी अलर्ट

भारतीय गुणवता परिषद की ओर से छपरा जंक्शन की समीक्षा की गई. सफाईकर्मी और स्टेशन के अन्य कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. चाहे सफाई का सवाल हो या टिकट चेकिंग का. यात्री सुविधा को लेकर टीम ने अपनी पूरी चौकसी दिखाई.

छपरा जंक्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:42 PM IST

सारणः छपरा जंक्शन पर भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम ने छपरा जंक्शन की हालत की समीक्षा की. टीम ने यात्री सुविधा को लेकर रेल यात्रियों से मिल कर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. रेल यात्रियों को मिल रही सेवाओं और उनकी क्वालिटी की जांच के लिए टीम पूरे जंक्शन पर तैनात दिखी. गौरतलब है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद पूरे देश के स्टेशनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधा, पूछताछ, खान-पान सेवा, टिकट घर की स्थिति, यात्री प्रतीक्षालय के बारे में गहन जांच करती है.

भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से छपरा जंक्शन की गई समीक्षा

कर्मचारी दिखे हर तरफ चौकस
जांच के दौरान छपरा जंक्शन पर रेल कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में डि्यूटी निभाते दिखे. कर्मचारी प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक की सफाई करते नजर आए. जहां भी गंदगी दिख रही थी, सफाईकर्मी वहां तुरंत सफाई करते नजर आ रहे थे. पूछताछ कार्यालय से लेकर टीटी तक अपनी वर्दी में यात्रियों के टिकट चेंकिग करते नजर आ रहे थे.

Chapra Junction, Quality Council of India
स्टेशन पर सफाई करती महिला

2 अक्टूबर को आएगी जांच रिपोर्ट
भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा की गुणवत्ता की जांच करती है. सारे स्टेशनों की जांच की रिपोर्ट एक साथ 2 अक्टूबर को सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद सभी स्टेशनों की रैंकिग होगी. वहीं, आज की साफ-सफाई देख कर यात्रियों ने कहा कि चेकिंग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को न दी जाए क्योंकि जानकारी मिलते ही वह तैनात हो जाते हैं. आज जो सफाई हो रही है, वह हमेशा हो तो कुछ बात बने.

स्टेशन पर सफाई करती महिला
Chapra Junction, Quality Council of India
जंक्शन पर तैनात सफाईकर्मी

सारणः छपरा जंक्शन पर भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम ने छपरा जंक्शन की हालत की समीक्षा की. टीम ने यात्री सुविधा को लेकर रेल यात्रियों से मिल कर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. रेल यात्रियों को मिल रही सेवाओं और उनकी क्वालिटी की जांच के लिए टीम पूरे जंक्शन पर तैनात दिखी. गौरतलब है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद पूरे देश के स्टेशनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधा, पूछताछ, खान-पान सेवा, टिकट घर की स्थिति, यात्री प्रतीक्षालय के बारे में गहन जांच करती है.

भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से छपरा जंक्शन की गई समीक्षा

कर्मचारी दिखे हर तरफ चौकस
जांच के दौरान छपरा जंक्शन पर रेल कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में डि्यूटी निभाते दिखे. कर्मचारी प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक की सफाई करते नजर आए. जहां भी गंदगी दिख रही थी, सफाईकर्मी वहां तुरंत सफाई करते नजर आ रहे थे. पूछताछ कार्यालय से लेकर टीटी तक अपनी वर्दी में यात्रियों के टिकट चेंकिग करते नजर आ रहे थे.

Chapra Junction, Quality Council of India
स्टेशन पर सफाई करती महिला

2 अक्टूबर को आएगी जांच रिपोर्ट
भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा की गुणवत्ता की जांच करती है. सारे स्टेशनों की जांच की रिपोर्ट एक साथ 2 अक्टूबर को सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद सभी स्टेशनों की रैंकिग होगी. वहीं, आज की साफ-सफाई देख कर यात्रियों ने कहा कि चेकिंग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को न दी जाए क्योंकि जानकारी मिलते ही वह तैनात हो जाते हैं. आज जो सफाई हो रही है, वह हमेशा हो तो कुछ बात बने.

स्टेशन पर सफाई करती महिला
Chapra Junction, Quality Council of India
जंक्शन पर तैनात सफाईकर्मी
Intro:जाच टीम एट छ्परा जंकशन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । रेल यात्रियों को मिल रही सेवाओं और उनकी क्वालिटी को जाच के लिये आज एक टीम छ्परा जंकशन पर यात्री सुविधा को लेकर रेल यात्रियों से मिल कर उनकी प्रतिक्रिया जानी।और छ्परा जंकशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।गौरतलब हैकि पूरे देश के स्टेशनों कीसाफ-सफाई,यात्रीसुविधा,पूछताछ,खान पान सेवा,टिकट घर की स्थिति,यात्री प्रतीक्षालय के बारे मे गहन जाच की।


Body:आज छ्परा जंकशन पर रेल कर्मचारी काफ़ी चौकस दिखे।सभी कर्मचारी अपनी वर्दी मे अपने डियूटी मे काफ़ी सजग रहे।और सभी प्लेटफार्म पर सफ़ाई कर्मी लगातार सफ़ाई करतें हूए नजर आये।रेलवे ट्रैक से लेकर प्लेटफार्म पर जहा जहा गन्दगी दिखाईं पड़ती वहा तुरंत सफाईकर्मी सफ़ाई करते नजर आये।और प्लेटफार्म से लेकर हर जगह पर चूना डाल कर साफ किया जा रहा था।पूछताछ कार्यालय से लेकर टीटी ई तक अपनी वर्दी मे यात्रियों से टिकट चेकिग कर रहे थे।


Conclusion:भारतीय गुणवता परिषद की इस टीम के द्वारा सभी रेलवे स्टेशन पर टीम भेज कर उस स्टेशन की यात्री सुविधा की गुणवत्ता की जाच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट 2अक्टूबर को स्वार्जनिक की जायेगी। इसके बाद इन स्टेशनों की रैंकिग की जायगी।वही आज की साफ सफ़ाई को देख कर यात्रिओं ने कहा की आज जो सफ़ाई हो रही हैं ।वह हमेशा हो तो बात कूछ और होती। बाईट यात्री की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.