छपरा: बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एनएच-73 पर तरैया रेलवे ढाला (Taraiya Railway Molded) के पास रविवार अहले सुबह अनियंत्रित कार ने हाथी (Elephant) को जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना में हाथी और महावत बुरी तरह से घायल हो गया. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही कार (Maruti Car) सवार घटनास्थल से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- 'एलजेपी(R) को जनता नकार चुकी है, दिल्ली के अलावा चिराग कहां दिखते हैं'
घायल हाथी के महावत को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल हाथी के महावत की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ गांव निवासी आलम खान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने चीन पर साधा निशाना
वहीं, हाथी के मालिक की पहचान सोन्धानी गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह के रूप में हुई. घटना में घायल हाथी मालिक ने बताया कि हाथी मशरख में टहलने गया था. वहीं, से वापस आने के क्रम में अनियंत्रित मारूति कार ने जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया हैं. वहीं, घायल हाथी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे महावत के साथ इलाज के लिए ले जाया गया. क्षतिग्रस्त कार किसी अरविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड: कोर्ट ने 27 नवंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट, खुशबू पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से गोली मरवाने का आरो
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा