ETV Bharat / state

सरकारी अनाज वितरण प्रणाली और आपूर्ति मजबूत करें अधिकारी- BSFC

आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने कहा कि बैठक में खाद्य आपूर्ति, मध्याह्न भोजन और आईसीडीएस के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई योजनाओं के प्रचार प्रसार करने, आपूर्ति विभाग को नए राशन कार्ड बनाने और राशन कार्ड में शपथ पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश दिए गए.

black marketing of grains
black marketing of grains
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:43 PM IST

सारण(छपरा): बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने सारण जिले में खाद्य आपूर्ति और वितरण के तौर तरीकों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. चेयरमैन विद्यानंद विकल ने सरकारी अनाज के कालाबाजारी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

प्रावधानों को लागू करने के लिए बैठक
बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने जिले में सरकारी अनाज की आपूर्ति और वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को कहा. छपरा परिसदन में राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आयोग के प्रावधानों को लागू करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है.

कई योजनाओं को लेकर दिए गए निर्देश
आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने कहा कि बैठक में खाद्य आपूर्ति, मध्याह्न भोजन और आईसीडीएस के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई योजनाओं के प्रचार प्रसार करने, आपूर्ति विभाग को नए राशन कार्ड बनाने और राशन कार्ड में शपथ पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढे़ः अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

काले कारोबारियों के मुकदमों का स्पीडी ट्रायल से निपटारा
बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने कहा कि सरकारी अनाज के काले कारोबारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों के निपटारे में स्पीडी ट्रायल की जाए. उन्होंने कहा कि न्याय से असंतुष्ट आरोपी के मामले को जिलाधिकारी कोर्ट या आयुक्त कोर्ट में भेजने के बदले सीधे राज्य खाद्य आयोग में गठित न्यायलय में ट्रांसफर कर दिया जाए.

सारण(छपरा): बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने सारण जिले में खाद्य आपूर्ति और वितरण के तौर तरीकों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. चेयरमैन विद्यानंद विकल ने सरकारी अनाज के कालाबाजारी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

प्रावधानों को लागू करने के लिए बैठक
बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने जिले में सरकारी अनाज की आपूर्ति और वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को कहा. छपरा परिसदन में राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आयोग के प्रावधानों को लागू करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है.

कई योजनाओं को लेकर दिए गए निर्देश
आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने कहा कि बैठक में खाद्य आपूर्ति, मध्याह्न भोजन और आईसीडीएस के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई योजनाओं के प्रचार प्रसार करने, आपूर्ति विभाग को नए राशन कार्ड बनाने और राशन कार्ड में शपथ पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढे़ः अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

काले कारोबारियों के मुकदमों का स्पीडी ट्रायल से निपटारा
बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन ने कहा कि सरकारी अनाज के काले कारोबारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों के निपटारे में स्पीडी ट्रायल की जाए. उन्होंने कहा कि न्याय से असंतुष्ट आरोपी के मामले को जिलाधिकारी कोर्ट या आयुक्त कोर्ट में भेजने के बदले सीधे राज्य खाद्य आयोग में गठित न्यायलय में ट्रांसफर कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.