सारण: सारण के डीआईजी (Saran DIG) मनु महाराज के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवक को लड़कियों से अश्लील चैटिंग करना महंगा पड़ गया. नगर थाना पुलिस ने मनु कुमार नाम के इस आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनु कुमार सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से बात करता था.
यह भी पढ़ें- बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे
कर रहा था नौकरी दिलाने की बात
बता दें कि मनु कुमार ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया. खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से दोस्ती कर ली. उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा. फेसबुक पर मनु महाराज का प्रोफाइल देख तेजी से उसके फॉलोअर बढ़ने लगे. आरोपी ने इस प्रसिद्धी का फायदा उठाते हुए कई लड़कियों से नौकरी दिलाने का वादा करने लगा. उनमें से कई से उसने पैसों की भी डिमांड की.
आरोपी ने स्वीकार किया गुनाह
लेकिन कुछ लड़कियों को इसपर शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना डीआईजी मनु महाराज को दी. जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका पता लगाया और गड़खा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपने गुनाह स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Cyber Crime: ऑक्सीजन और दवा के नाम पर ठगने वालों पर EOU की कार्रवाई, 31 गिरफ्तार