छपरा: बिहार के छपरा में डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवान टोला घाट के आसपास 6 बालू नदी नाव के डूबने (Boat Accident In Chapra) की खबर है. इस घटना में लगभग 18 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर अभी तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है. जानकारी के अनुसार पटना के मनेर और सारण के डोरीगंज के बीच ये हादसा हुआ है. जिसके चलते पटना और सारण जिले के बीच सीमा विवाद में मामला उलझ गया. खबर ये भी है कि नाव डूबने के दौरान मजदूर और नाविक दूसरी नाव पर चढ़कर निकल गए. वहीं 18 अब भी लापता हैं.
ये भी पढ़ें- कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान
डोरीगंज के पास हुआ हादसा: घटना डोरीगंज के पास गंगा और सरयू नदी के संगम पर छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु के दाहिने साइड में हुई है. यह इलाका सारण जिले में ही आता है, लेकिन यह दियारा का इलाका है. सभी नाव मध्यम श्रेणी की नाव थी, जो बालू निकालने का काम कर रही थी और हवा के तेज थपेड़े के कारण सभी असंतुलित हो गई और एक-एक करके डूब गईं.
रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम: सभी नाव अवैध रूप से बालू निकालने का काम कर रही थी. इस कारण भी स्थानीय लोग कुछ बोलने से बच रहे हैं. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं. घटना के संबंध में डोरीगंज थाना प्रभारी बीके सिन्हा और सदर सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन घटनास्थल का पता नहीं चल रहा है और एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है और खोजबीन जारी है.
तेज हवा के कारण हुआ हादसा: बताया ये भी जा रहा है कि दो नावें तेज हवा के कारण आपस में टकरा गईं जिसकी वजह से एक नाव डूब गई. नाव पर सवार मजदूर और नाविक भी डूब गए. एक नाव लालगंज खंदाचक की बताई जा रही है, जबकि दूसरी और तीसरी बालू नदी नाव के बारे में पता नहीं चला है. स्थानीय नाविकों का कहना है कि टक्कर के बाद डूबने वाली नाव से निकलकर कुछ लोगों को दूसरी नाव पर चढ़ते हुए देखा गया है.
18 मजदूर अब भी लापता: मिली जानकारी के अनुसार एक नाव जो दरियावगंज की थी, जिसपर 24 मजदूर सवार थे. जिसमे से सभी मजदूर के सकुशल बाहर आने की जानकारी मिली है. वहीं, दुसरा नाव डोरीगंज का था. जिसपर 22 मजदूर सवार थे. वे सभी भी सकुशल बाहर निकल गए हैं. दो नाव बलवन टोला गांव का बताया जाता है. जिसपर सवार दो मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. दोनों मजदूर दूसरे जिले के बताए जा रहे हैं. पांचवीं नाव लालगंज, वैशाली की थी. जिसपर 15 मजदूर सवार थे, जिसमें से सात मजदूर बाहर निकल गए है. वहीं, आठ मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. छठी नाव हल्दी छपरा, मनेर की है. जिसपर 15 मजदूर सवार थे. जिसमें से छ: मजदूर बाहर निकल गए लेकिन नौ मजदूर लापता बताए जा रहे हैं.
रोक के बाद जारी है अवैध खनन: बता दें कि बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू माफिया ओवरलोडेड नाव लेकर गंगा में परिवहन करते हैं. इससे अक्सर गंगा नदी में नाव हादसा होता रहता है. गंगा और सोन के दियारा में भोजपुर, सारण और पटना जिले के बालू तस्कर नावों के जरिए अवैध बालू खोदकर नाव से ही दूसरी जगह लेकर बेचने के लिए जाते हैं. प्रशासनिक टीम कभी कभी कार्रवाई भी करती है. पिछले दिनों पटना में एक नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट में चार से ज्यादा मजदूर जिंदा जल गए थे. बावजूद इसके प्रशासन इन बालू तस्करों को रोकने में नाकाम दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- कोसी नदी में नाव हादसा: एक लापता किशोरी का शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी