ETV Bharat / state

Karpuri Charcha in Chapra : 'बीजेपी मौलिक अधिकारों का हनन कर रही'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष का BJP पर हमला - ETV Bharat News

छपरा में कर्पूरी चर्चा में भाग लेने पहुंचे जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. इस बार उसका खेला खत्म हो चुका है. जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 8:32 PM IST

उमेश कुशवाहा का बयान

छपरा : बिहार के छपरा में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा में रविवार को जननायक कपूरी चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पिछड़ों और अति पिछड़े को आरक्षण देने का काम किया. इसी कारण उनकी सरकार चली गई, लेकिन वह पीछे नहीं हटे. यही काम अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : कर्पूरी चर्चा के सहारे पिछड़ों को साधेगी JDU..6 अगस्त से शुरू होगी मुहिम

"सामाजिक एकजुटता, राजनीतिक जागरुकता और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को, जो हमारे नेता ने सरजमीं पर उतारने का प्रयास किया है. उसे इस चर्चा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य है. बीजेपी अब कहीं कुछ नहीं है. उनका खेला खत्म हो गया है. उसे देश की जनता समझ चुकी है. 2024 में जनता उन्हें सबक सिखाएगी." - उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'देश बेच रही बीजेपी' : जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कार्य को भाजपा पूरी तरह से कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि अपने चुनावी भाषण में प्रधान मंत्री कहते थे कि देश नहीं बिकने देंगे. लेकिन आज क्या स्थिति है. एयरपोर्ट , रेल और अन्य उपक्रम को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. अडानी और अंबानी मालामाल हो रहे है. आपके मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है.

'बीजेपी का खेला खत्म है' : उमेश कुशवाहा ने कहा कि अच्छे दिन लाने के नाम पर, किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर, महंगाई कम करने के नाम पर, बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर वह सत्ता में आए. आज देश के लोग छला हुआ महसूस कर रहे हैं. आज हालात आपातकाल से भी बदतर है. जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं, उसके घर तक ईडी और सीबीआई दस्तक दे देती है. नीतीश कुमार ने बीजेपी की प्रशंसा नहीं की है. बीजेपी ने लोगों को जाति और धर्म के नाम पर उलझा रखा है.

उमेश कुशवाहा का बयान

छपरा : बिहार के छपरा में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा में रविवार को जननायक कपूरी चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पिछड़ों और अति पिछड़े को आरक्षण देने का काम किया. इसी कारण उनकी सरकार चली गई, लेकिन वह पीछे नहीं हटे. यही काम अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : कर्पूरी चर्चा के सहारे पिछड़ों को साधेगी JDU..6 अगस्त से शुरू होगी मुहिम

"सामाजिक एकजुटता, राजनीतिक जागरुकता और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को, जो हमारे नेता ने सरजमीं पर उतारने का प्रयास किया है. उसे इस चर्चा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य है. बीजेपी अब कहीं कुछ नहीं है. उनका खेला खत्म हो गया है. उसे देश की जनता समझ चुकी है. 2024 में जनता उन्हें सबक सिखाएगी." - उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'देश बेच रही बीजेपी' : जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कार्य को भाजपा पूरी तरह से कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि अपने चुनावी भाषण में प्रधान मंत्री कहते थे कि देश नहीं बिकने देंगे. लेकिन आज क्या स्थिति है. एयरपोर्ट , रेल और अन्य उपक्रम को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. अडानी और अंबानी मालामाल हो रहे है. आपके मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है.

'बीजेपी का खेला खत्म है' : उमेश कुशवाहा ने कहा कि अच्छे दिन लाने के नाम पर, किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर, महंगाई कम करने के नाम पर, बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर वह सत्ता में आए. आज देश के लोग छला हुआ महसूस कर रहे हैं. आज हालात आपातकाल से भी बदतर है. जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं, उसके घर तक ईडी और सीबीआई दस्तक दे देती है. नीतीश कुमार ने बीजेपी की प्रशंसा नहीं की है. बीजेपी ने लोगों को जाति और धर्म के नाम पर उलझा रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.