सारण: छपरा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे शहर का राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है और हर किसी के बीच अब इस बात की चर्चा है कि छपरा के नए विधायक कौन होंगे ? लोगों के बीच यह बहस का मुद्दा बन गया है.
इस बार जनता किसे चुनेगी, वहीं राजनीतिक हलकों की बात करें तो आम आदमी से लेकर राजनीतिक पंडितों में भी इस बात की बहस छिड़ी है कि छपरा का विधायक इस बार कौन बनेगा. वहीं छपरा में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है और सभी पार्टी के बड़े-बड़े नेता छपरा में अपनी चुनावी दौरे के दौरान जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
दिग्गजों की हुई चुनावी सभा
छपरा में पप्पू यादव यादव, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, प्रिंस राज, पुष्पम प्रिया, चौधरी सूरज भान सिंह भाजपा से चर्चित चेहरों में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जिले में अपने कई कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं 1 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री भी छपरा में अपना चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं . यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
विधायक के लोग नाराज!
छपरा विधानसभा सीट की बात करें तो छपरा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है वहीं छपरा की जनता इस बार वह ऊहापोह की स्थिति में है कि इस बार किसे अपना मत दिया जाए क्योंकि छपरा शहर के वर्तमान भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के काम से लोग खुश नहीं हैं.
इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार छपरा से भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह राजद से उम्मीदवार हैं. इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच में चुनावी मुकाबला की उम्मीद थी लेकिन छपरा विधानसभा सीट से कल तक राजद के सिपाही रहे सुनील राय बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. इनके साथ ही काफी संख्या में इनके समर्थक भी राजद का दामन छोड़कर सुनील राय का ही साथ दे रहे हैं. इस तरह सुनील राय के निर्दलीय उम्मीदवार बनने से छपरा में इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है, वहीं छपरा में भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता रही शहर की वरीय डॉक्टर विजयारानी सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कर दिया है .
वहीं डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है और छपरा की जनता हमारे साथ है वहीं सभी प्रत्याशियों ने छपरा शहर में होने वाले जलजमाव, शिक्षा ,स्वास्थ्य और NH19 के जल्द से जल्द पुनःनिर्माण की बात कही है.