सारण(छपरा): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान छपरा के गड़खा विधानसभा क्षेत्र में काफी हंगामा हुआ. मुबारकपुर बूथ पर स्थानीय लोग काफी उग्र थे और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
मतदाताओं ने किया हंगामा
मतदाता मतदान रोककर हंगामा करते रहे. जिसकी वजह से बूथ पर थोड़ी देर के लिए मतदान की प्रक्रिया बाधित रही, लोगों की शिकायत थी कि प्रशासन उनकी शिकायत को अनसुना कर रहा है.मतदाताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम का बटन दबाने पर एक पार्टी विशेष को सारे वोट जा रहे हैं. लोगों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की.
अधिकारी और जवान पहुंचे मौके पर
मतदाताओं के हंगामे और मतदान के बाधित होने के कुछ देर बाद मौके पर अधिकारी और जवान पहुंचे. इनके समझाने बुझाने के बाद यहां मतदान शुरु हो सका.वहीं आरजेडी प्रत्याशी भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.