ETV Bharat / state

Chapra News: 34 करोड़ से सारण नहर के गाद की होगी सफाई, इन जिलों की खेतों में पहुंचेगा पानी - छपरा में संजय कुमार झा

सारण मुख्य नहर में 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा. मंत्री संजय कुमार झा ने इसकी घोषणा की. जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को कई निर्देश दिये. पढ़ें, विस्तार से.

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:26 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा

छपरा (सारण): जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने छपरा के जिला अतिथिगृह में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Flood: बिहार के लोग क्या देश के नागरिक नहीं हैं? हाई डैम की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर संजय झा का हमला

तल में गाद भर गयाः समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है. इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जल प्रवाहित हो पाता है. इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाइनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा. सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा.


सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी: मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद गोपालगंज के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

हर खेत तक सिंचाई का पानीः मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'सात निश्चय 2' में घोषित 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं. राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है.

पइन को रोड बनाने वालों पर होगी कार्रवाईः पइन को रोड बनाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई होगी. जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने सारण डीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. राज्य सरकार के मंत्री ने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि नेपाल से आने वाले पानी से हमेशा बाढ़ की स्थिति बन जाती है और उस पानी का मात्र एक तिहाई ही इस्तेमाल होता है. इसलिए आज सारण तटबंध सहित कई इलाकों का भ्रमण कर स्थिति को समझने का काम किया गया है.


बैठक में ये रहे मौजूद: जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे.

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा

छपरा (सारण): जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने छपरा के जिला अतिथिगृह में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Flood: बिहार के लोग क्या देश के नागरिक नहीं हैं? हाई डैम की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर संजय झा का हमला

तल में गाद भर गयाः समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है. इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जल प्रवाहित हो पाता है. इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाइनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा. सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा.


सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी: मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद गोपालगंज के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

हर खेत तक सिंचाई का पानीः मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'सात निश्चय 2' में घोषित 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं. राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है.

पइन को रोड बनाने वालों पर होगी कार्रवाईः पइन को रोड बनाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई होगी. जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने सारण डीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. राज्य सरकार के मंत्री ने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि नेपाल से आने वाले पानी से हमेशा बाढ़ की स्थिति बन जाती है और उस पानी का मात्र एक तिहाई ही इस्तेमाल होता है. इसलिए आज सारण तटबंध सहित कई इलाकों का भ्रमण कर स्थिति को समझने का काम किया गया है.


बैठक में ये रहे मौजूद: जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.