सारण: जिले के परसा प्रखंड के बीडीओ रजत किशोर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर राहगीरों की सघन मास्क चेकिंग की गई. शहर में लागतार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए परसा के हाईस्कूल के पास से सब्जी मंडी तक यह चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान बिना मास्क पहने दुकानदारी करने वालो से जुर्माना राशि वसूली गई. वहीं सड़क पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगो और बाईक चालकों से भी जुर्माना वसूला गया. 50 रुपया फाइन के साथ लोगों को मास्क भी दिया गया. वहीं चौक चौराहों, हाट बाजार और दुकानों में पहुंच कर मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.
कुछ लोग हैं आदतन मजबूर
वहीं परसा बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. रोज शाम में जांच अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोग आदतन मजबूर है. ऐसे लोगों से फाइन वसूला जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि जीविका दीदी के माध्यम से जो मास्क बनाया जाता है, वहीं मास्क लोगों को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के बाहर निकलना स्वयं के साथ साथ परिजनों और समाज के लिए भी घातक है.