सारण: सोमवार को जिले में गुरुकुल कप का आगाज हुआ. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार पहुंचे. मौके पर संजय कुमार ने कहा कि बिहार में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं. यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आगे चलकर बिहार के बच्चे क्रिकेट में नाम करेंगे इसलिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लगातार कोशिश कर रहा है.
गुरुकुल कप सारण जिला क्रिकेट में शिरकत के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रविशंकर भी पहुंचे थे. प्रेस वार्ता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड बंटवारे के बाद बिहार क्रिकेट को मान्यता नहीं होने के कारण बिहार क्रिकेट के क्षेत्र में पिछड़ गया. बिहार के खिलाड़ी दूसरे प्रदेशों मे पलायन कर गए.
'मान्यता पाने के लिए काफी मशक्कत की'
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रविशंकर ने कहा कि बिहार में क्रिकेट को मान्यता मिले इसके लिए हमने काफी प्रयास किया. लगभग 18-19 सालों के बाद कोशिश कामयाब हुई. प्रदेश में काफी संख्या में बच्चे क्रिकेट में रूचि रखते हैं. उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. राज्य सरकार ने इसके लिए मदद देनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे जगदानंद सिंह, कहा- पार्टी के भरोसे को बढ़ाऊंगा आगे
रणजी ट्राफी का मैच जल्द होगा शुरू
एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में रणजी ट्राफी जल्द शुरू करवाया जा सके, इसके लिए प्रयास जारी है. वहीं, पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की स्थिति की बारे में उन्होंने कहा कि भयावह जलजमाव और बारिश के बाद भी फिलहाल स्टेडियम को मैच खेलने लायक बना दिया गया है. बिहार के सभी जिलों मे क्रिकेट के विकास के लिए स्थानीय समिति प्रयास करे और लीज पर भी जमीन लेकर बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य करें. इससे प्रतिभा निखर सकेगी.