ETV Bharat / state

अब इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक, केवल एक ही गेट से जांच के बाद प्रवेश और निकासी - North Eastern Railway

कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ते खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत से नियमों में बदलाव किया है. साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद कर दी है.

सारन
कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:58 AM IST

सारण: बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है. इसके साथ ही स्टेशन के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की ही एंट्री दी जा रही है.

यो भी पढ़ें: पटनाः दानापुर में 186 लोगों का किया गया कोरोना जांच, 15 लोग पाए गये संक्रमित

अगले आदेश तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत से नियमों में बदलाव किया है. साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद कर दी है. पूूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल प्रशासन के द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है.

स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोन जांच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है.

पोस्टरों के माध्यम से भी किया जा रहा है जागरूक
वाराणसी रेल मंडल द्वारा भी स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरुकता के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए जगह-जगह जागरुकता संबंधित संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त जागरुकता संदेशों का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी निरंतर किया जा रहा है.

सारण: बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है. इसके साथ ही स्टेशन के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की ही एंट्री दी जा रही है.

यो भी पढ़ें: पटनाः दानापुर में 186 लोगों का किया गया कोरोना जांच, 15 लोग पाए गये संक्रमित

अगले आदेश तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत से नियमों में बदलाव किया है. साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद कर दी है. पूूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल प्रशासन के द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है.

स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोन जांच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है.

पोस्टरों के माध्यम से भी किया जा रहा है जागरूक
वाराणसी रेल मंडल द्वारा भी स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरुकता के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए जगह-जगह जागरुकता संबंधित संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त जागरुकता संदेशों का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी निरंतर किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.