सारण (छपरा) : विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयं सेवकों के द्वारा एक जागरुकता रैली निकाली गई. अपर समाहर्ता सारण डॉ. गगन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन गिरी के द्वारा निकाली गई. अपर समाहर्ता सारण डॉ. गगन ने बताया कि ऑटिज्म यानि कि स्वपरायन्ता एक न्यूरोडेवलपमेंट विकार है. जो एक प्रकार की विकलांगता की श्रेणी में आता है. इस प्रभाव को कम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः ऑटिज्म को लेकर बोले मंत्री मदन सहनी - इससे ग्रसित किसी को भी उपेक्षित न महसूस कराएं
कम हो सकते हैं ऑटिज्म के प्रभाव
ऑटिज्म के कारण बच्चों में संज्ञा, भावनात्मक, सामाजिक, व्यक्तिगत और संप्रेषण विकास प्रभावित होता है. बच्चे अपने आप में खोया-खोया सा रहता है. ऐसे बच्चों में शीघ्र पहचान कर प्रभाव को कम किया जा सकता है.
यह रैली आम जनों को जागरूक करने के लिए जिला बुनियादी केंद्र सारण के सहयोग से सारण समाहरणालय से विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए निकाली गई. डॉ. गगन ने बताया कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक इस कार्यक्रम के तहत जिला बुनियादी केंद्र सारण में जिला स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः माता-पिता के लिए सरल नहीं होता है, बच्चे में ऑटिज्म को स्वीकारना
लोगों को जागरूक करने का प्रयास
रैली के दौरान भारत स्काउट और गाइड सारण के स्काउट, गाइड और रोवर ने तख्ती पर लिखे स्लोगन और बैनर के माध्यम से जागरुक करने जा प्रयास किया. इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह सहित स्काउट और गाइड मौजूद रहे.