सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में एएनएम की छात्राएं शामिल हुई. इस रैली को डीआईओ डॉ. वीके चौधरी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, नगर पालिका चौक, श्रीनंदन पथ, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक होते हुए सदर अस्पताल में खत्म हुआ.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने बताया कि टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण मिशन को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर मिशन का लक्ष्य पूरा करना ही हमलोगों की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिसे पूरा करने के लिए दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार से की गई है, जो आगामी 2 दिसम्बर तक चलेगा. बता दें कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चार चरणों में चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- NRC को लेकर जनता को गुमराह कर रही है केंद्र सरकार: शकील अहमद
'लोगों को जागरूक करने की जरूरत'
डीआईओ ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए. जिसके बाद बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
छह प्रखंड को किया चिन्हित
बता दें कि जिले के छह वैसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है, जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम हुआ है. जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी और मशरख को शामिल किया गया है. जहां सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर जिलाप्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, डीएस डॉ. दीपक कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित एएनएम की सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही.